अनूपपुर /कोतमा, थाना भालूमाडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोंडी में निवास करने वाले राकेश पिता संतोष कुमार गौतम ने ९ अगस्त को थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि ८ अगस्त की सुबह लगभग ११ बजे ग्राम पंचायत पोंडी के सहायक सचिव घनश्याम केवट द्वारा ब्राम्हण जाति के बारे में अभद्र एवं आपत्ति जनक टिप्पणी एवं वीडियों सोशल मीडिया में प्रसारित कर ब्राम्हण समाज को अपमानित किया गया है। जहां शिकायत पर पुलिस ने घनश्याम केवट के खिलाफ धारा 153 (1), 295 (ए), 505(2) एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए आवेदक ने बताया कि ग्राम पंचायत पोंडी के सहायक सचिव घनश्याम केवट द्वारा ब्राम्हण समाज के विरूद्ध आपत्ति जनक मैसेज सोशल मीडिया द्वारा फैलाया गया है जहां राकेश गौतम पिता संतोष गौतम उम्र 32 वर्ष ने बताया कि मेरे मित्र प्रकाश तिवारी द्वारा जब इस संबंध में घनश्याम केवट को फोन लगाकर पूछा गया तो उसने कहा की उक्त पोस्ट मेरे द्वारा ही की गई है जो कुछ करते बने कर लो। जिसके बाद मैने कृष्णा के मोबाइल से उक्त अभद्र एवं अशिष्ट मैसेज की स्क्रीन शॉट लेकर शिकात की है।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से ब्राह्मण समाज नाराज, केस दर्ज