हॉकर्स कॉर्नर में जमा लीं स्थायी दुकानें


अस्थायी हॉकर्स जोन नही मिला गरीबो को स्थान ,चहेतो ने कर रखा कब्जा अतिक्रमण को बढ़ावा देता नपा प्रशासन की अनदेखी



अनूपपुर। जिला मुख्यालय की मुख्य मार्गों में शामिल कोतवाली-स्टेशन चौराहा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई नगरपालिका अस्थायी हॉकर्स जोन पर अब दुकानदारों का स्थायी कब्जा हो गया है। जहां दुकान संचालन के साथ साथ रात्रिकालीन आवासीय परिसर भी बन गई है। यहीं नहीं दुकानदारों ने अपनी दुकानों को निर्धारित स्थलों से बाहर संजाते हुए मुख्य मार्ग के किनारों तक अपनी दुकान जमा ली है। जिसके कारण रोजाना जाम की स्थिति बनने लगी है। जबकि यह अस्थायी चौपाटी नगरपालिका द्वारा अस्थायी तौर पर शहरी हाथ ठेला फुटकर व्यापारी के लिए आवंटित कराई गई थी। जिसमें प्रावधानों के अनुसार बाजारी क्षेत्र में ठेला लगाकर फल-सब्जी बेचने वाले गरीब ठेला संचालक अस्थायी चौपाटी के शेड के नीचे दुकान संचालन कर मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखते हुए एक स्थायी स्थल पर अपनी दुकानों का संचालन करेंगे। इसके लिए नपा सीएमओ कमला कोल ने राजस्व अमले के साथ ३५ चिह्नित हथठेला संचालकों को शेड के अंदर तक पहुंच बनाते हुए अपनी दुकान संचालन करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इस प्रक्रिया के कुछ दिनों बाद कुछ रसूखदार व्यापारियों ने ठेला संचालकों को वहां से हटाते हुए अपनी पुरानी स्थायी दुकान फिर से जमा ली। जिसके कारण हथठेला संचालक जगह के अभाव में मुख्य मार्ग किनारे अपनी दुकानों का संचालन करने को विवश है। हाथ ठेला संचालकों का कहना है कि इस व्यवस्था में नगरपालिका खुद शामिल हैं, जिसमें अपने पाषदों के परिचितों को दुकान आवंटन में कार्रवाई नहीं करती। हर बार नोटिस भेजने की बात कही जाती है। लेकिन आजतक न तो कोई नोटिस भेजी जा सकी है और ना ही कोई कार्रवाई की जा सकी है। 


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image