ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने पुरानी छावनी सेंट जॉन स्कूल के पास जाटव मोहल्ला ओमप्रकाश जाटव के मकान में आरोपी संजीव त्रिपाठी संचालक पशुपालन विभाग जिला श्योपुर में पदस्थ बाबू 5000 रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार।
ग्वालियर । ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने श्योपुर ट्रैपिंग की कार्यवाही करते हुए पशुपालन बिभाग के एक क्लर्क को पांच हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है ,एसपी लोकायुक्त संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक पुलिस से सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश जाटव से सातवे वेतनमान के एरियर की संबंधित राशि को निकलवाने के नाम पर क्लर्क संजीव त्रिपाठी रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत ओमप्रकाश ने लोकायुक्त पुलिस में की। लोकायुक्त पुलिस द्वारा बनाये गये प्लान के तहत ओमप्रकाश ने क्लर्क को पुरानी छावनी स्थित अपने घर पर पांच हजार रुपये रिश्वत देने के लिए बुलाया । जैसे ही क्लर्क संजीव त्रिपाठी ओमप्रकाश के घर पर पैसे लेने के लिए आया वैसे ही वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने क्लर्क के पास से रिश्वत के पैसे भी बरामद कर लिए