स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला वॉलीबॉल संघ अनूपपुर ने किया न्यु राजनगर ग्राउंड की सफाई

 


अनूपपुर: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला वॉलीबॉल संघ अनूपपुर और खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने न्यु राजनगर वॉलीबॉल ग्राउंड की सफाई की। कलेक्टर हर्षल पंचोली, एसपी मोती उर रहमान, जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ट शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर इस सफाई अभियान का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सभी ने अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रामचंद्र यादव, जिला वॉलीबॉल संघ के सह सचिव हरिशंकर यादव, स्टेट रेफरी जितेंद्र पनिका, सीनियर खिलाड़ी राजेश श्रीवास्तव, रामजी बिंद, और संत जोसेफ स्कूल के व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने जिले के सभी वॉलीबॉल खिलाड़ियों से ग्राउंड की सफाई अनिवार्य रूप से करने की अपील की। साथ ही जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, सिद्धार्थ शिव सिंह, रामखेलावन राठौर, अमित शुक्ला, विनोद विंधेश्वरी प्रसाद पांडेय,शोभनाथ प्रचेता, विनोद सोनी, रमेश सिंह, और अन्य पदाधिकारियों ने भी इस अभियान में सहयोग किया।कार्यक्रम के अंत में सभी  ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और भविष्य में भी इस तरह के सफाई अभियानों का आयोजन करने का संकल्प लिया।

Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image