निजीकरण के विरोध में मजूदर संगठन ने राजनगर भगत सिंह चौक में मनाया विरोध दिवस


मप्र/कोतमा। शहीद कोयला राष्ट्रीय संघ हसदेव क्षेत्र के कोल इंडिया बचाव के पक्ष में मोदी सरकार की मजदूर विरोधी बजट के खिलाफ १७ जुलाई को राजनगर भगत सिंह चौक में महामंत्री संयुक्त कोयला (एटक) कामरेड हरिद्वार सिंह के नेतृत्व में विरोध दिवस मनाया गया। जहां विरोध दिवस के रूप में स्व. मारकंडे की मूर्ति पर मल्यार्पण कर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार देश में निजी करण को बढ़ावा दे देते हुए कोल इंडिया का भी रेलवे की तरह निजीकरण करना चाह रही है। भारत सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट पूर्व में मजदूर विरोधी है, बजट में मजदूरों के हित में कुछ भी नहीं है। यह बजट पूंजी पतियों के पक्ष का बजट है। सरकार सीधे तौर पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है। आम सभा में मुख्य रूप से हसदेव क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव कामरेड कन्हैया सिंह, डीएन सिंह, कामरेड विजय सिंह, आरके गिरी, अरविंद श्रीवास्तव, राम शिरोमणि मिश्रा, सुरेश शर्मा, राम अवतार, लक्ष्मीकांत, हरगोविंद सिंह, रामाधार गौतम, नवीन खान, राजेंद्र गुप्ता सहित अधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं ठेकेदार मजदूर उपस्थित रहे


Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
बल्लू और वाजिद के कहने से हो रही थी पशु तस्करी 
Image