रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति

 


अनूपपुर। जिला मुख्यालय के दो भागो को जोड़ने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है जिससे जिला मुख्यालय के आधे से अधिक आबादी को बाजार रेलवे स्टेषन, बस स्टैण्ड, कोतवाली, संयुक्त कलेक्ट्रेट जैसे आधा सैकड़े से अधिक कार्यालयों में जाने के लिए पांच किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है वही हाल जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 1 से 8 के नगर वासियों को जिला अस्पताल, एसडीएम कोर्ट और जिला न्यायालय आने के लिए अतिरिक्त पांच किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। दूसरी तरफ रेलवे फाटक में बन रहा ओवर ब्रिज है कि पूरा होने का नाम ही नही ले रहा भारतीय रेल और ब्रिज कार्पोरेषन द्वारा निर्माणाधीन उक्त ब्रिज के निर्माण में लेट लतीफी से जन आक्रोष बढ़ता जा रहा है। भारतीय गणवर्ता पार्टी के कार्यालय मंत्री संदीप गर्ग के द्वारा बताया गया कि भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी के द्वारा रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में हो रहे लेट लतीफी लापरवाही को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु अनूपपुर नगर एवं आसपास ग्रामो के सजग जागरूक नागरिक गण, व्यापारीगण, बुद्धिजीवियों, मीडिया साथियों और सभी संजीदा व्यक्तित्व लोगों से अपील की गई है दिन शनिवार 29 जून 2024 को समय शाम 6ः00 बजे पांडव कालीन सामतपुर मंदिर के तालाब प्रगाण में एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें ओवरब्रिज के संबंध में प्रशासन की ध्यानाकर्षण के लिए रणनीति तैयार की जाएगी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मतों से अवगत कराएं जिससे रणनीति तैयार की जा सके। उक्त बैठक में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में हो रही लेट लतीफी और जिला प्रशासन का उस ओर ध्यानार्कषण कराने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image