_हीटवेव के चलते कलेक्टर द्वारा स्कूल समय में बदलाव के आदेश हेतु भगवा पार्टी ने किया धन्यवाद ज्ञापित_
अनूपपुर/भारतीय गण वार्ता (भगवा)पार्टी के प्रदेश सचिव विवेक सरावगी द्वारा अनूपपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का संचालन प्रातःकाल किए जाने की मांग को त्वरित संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा 08 मार्च से कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक जिले के समस्त विद्यालयों का संचालन प्रायः 7:30 बजे से लेकर 12 बजे तक नियत कर दिया है,जिस पर भगवा पार्टी के द्वारा जिला कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। बीते दिनों भगवा पार्टी के द्वारा अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में ही पड़ रही चिल चिलाती धूप तथा हीट वेव से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीमार पड़ने बच्चों में शारीरिक थकान,मानसिक तनाव,एकाग्रताकी कमी,नींद की कमी,भावनात्मक तथा शारीरिक समस्याओं के साथ ही उनके अंदरशिक्षा की गुणवत्ता में कोई भी कमी ना आए जिसके मद्देनजर जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का संचालन समय प्रातःकाल किए जाने तथा प्रत्येक विद्यालय में ठंडी हवा के लिए बिजली और ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की मांग की गई थी।