भगवा पार्टी प्रदेश सचिव विवेक सरावगी ने हीट वेव को देखते हुए जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय स्कूलों का संचालन प्रातःकाल किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा
अनूपपुर/ भारतीय गण वार्ता (भगवा) पार्टी के प्रदेश सचिव विवेक सरावगी द्वारा अनूपपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करते हुए मांग की है कि आज अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में ही पड़ रही चिलचिलाती धूप के कारण अत्यधिक गर्मी तथा हीट वेव से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निर्धारित विद्यालयीन समय में तेज धूप तथा लू लगने से बीमार पड़ने का खतरा बढ़ सकता है।इसलिए स्कूली बच्चों को इस प्रकार की भीषण गर्मी से बचाने के लिए बहुत ही जरूरी है,जिससे कि बच्चों में शारीरिक थकान,मानसिक तनाव,एकाग्रता की कमी,नींद की कमी,भावनात्मक तथा शारीरिक समस्याओं के साथ ही उनके अंदर शिक्षा की गुणवत्ता में कमी ना आए।वही यह भी देखा गया है कि गर्मी के कारण अधिकांशतः विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम है,साथ ही ऐसे कई विद्यालय है जहां पर बच्चों के लिए बिजली नहीं होने से ठंडी हवा तथा वाटर कूलर नहीं होने से ठंडे पानी की भी सुविधाएं भी नहीं है।यही कारण है कि उक्त समस्त समस्याओं के मद्देनजर भगवा पार्टी के प्रदेश सचिव विवेक सरावगी द्वारा अनूपपुर जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली से मांग की गई है कि जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का संचालन समय प्रातःकाल किया जाए तथा प्रत्येक विद्यालय में ठंडी हवा के लिए बिजली और ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था भी की जाए।