सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश


नरसिंहपुर/साले चौका। लोधी समाज द्वारा आयोजित सार्वजनिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर भारतीय गण वार्ता (भगवा) पार्टी  के जिला अध्यक्ष मनोहर वर्मा के नेतृत्व में विवाह सम्मेलन स्थल पर जल वितरण व्यवस्था की गई, जिससे सैकड़ों लोगों को भीषण गर्मी में राहत मिली।कार्यक्रम में नरसिंहपुर जिले के भारतीय गण वार्ता पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने पूरी सेवा भावना के साथ आयोजन स्थल पर जल की व्यवस्था सुनिश्चित की। इस सेवा कार्य की उपस्थित समाजजनों और अतिथियों ने भरपूर सराहना की।पार्टी जिला अध्यक्ष मनोहर वर्मा ने कहा, जनसेवा ओर सनातन की रक्षा ही  भारतीय गण वार्ता (भगवा) पार्टी  का मूल मंत्र है। समाज के उत्थान और जनकल्याण के लिए  पार्टी सदैव तत्पर रहती है और आगे भी ऐसे सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाती रहेगी।कार्यक्रम में आए कई वरिष्ठ समाजसेवियों और अतिथियों ने  पार्टी द्वारा किए गए इस प्रयास को अनुकरणीय बताया। आयोजकों ने भी जल वितरण जैसी मूलभूत सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए भगवा पार्टी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राघवेंद्र पटेल लोकेश वर्मा जय सिंह वर्मा भानु प्रताप बघेल देवेंद्र कुमार मकर धर्मेंद्र कुमार राय विजय कुमार विश्वकर्मा संतोष श्रीवास शुभम श्रीवास प्रमोद कुमार वर्मा खेत सिंह वर्मा सुनील कुमार वर्मा देवेंद्र वर्म पवन लोधी धर्मेंद्र लोधी अनुराग वर्मा मनोहर सिंह जी वर्मा यशवंत कुमार लोधी जगदीश कुमार लोधी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।ज्ञात हो कि भारतीय गण वार्ता (भगवा) पार्टी निरंतर सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और जनकल्याण के लिए विभिन्न स्तरों पर सेवा कार्य करती आ रही है।

Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image