गांजे की खेप ले जाता युवक गिरफ्तार जैतपुर पुलिस की मिली बड़ी सफलता।

अनुराग त्रिपाठी:-


शहडोल जैतपुर/रविवार रात्रि गश्त के दौरान बुढार से गोपारू की ओर जा रहे कार क्रमांक एमपी 20- K J - 5555 वाहन काफी तेज रफ्तार से निकला जब थाना प्रभारी उनकी टीम ने उसे रोकने का प्रयास तो वह नहीं रुका तभी पुलिस को शक हुआ और वह उसका पीछा कर वाहन को रोकने में सफल रहे। और कार की तलाशी लेनी चालू कर दी तलाशी के दौरान ड्राइवर सीट के बगल में रखे थैले में 22 पैकेट गांजा के साथी 596800. रुपए नगद बरामद किए गए। यह कारवाही रात लगभग 11:00 बजे की गई। बरामद मादक पदार्थ गांजा की पहचान जलाकर एवं सुघ कर की गई। जिसे आरोपी से पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सील बंद कर की कारवाही आर क्षक नरेंद्र यादव को सौंपी गई। गांजे का कुल वजन 22 किलो 600 ग्राम है। पुलिस ने आरोपी सौरभ सिंह पिता अरविंद भदोरिया उम्र 27 वर्ष निवासी टिकरी टोला बुढार के खिलाफ। एनडीपीसी एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध कायम कर कारवाही कर विवेचना कर रही है।यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी संघ परी सम्राट व थाना स्टाफ प्रधान आरक्षक प्रताप सिंह आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही ।



Popular posts
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के सभी नागरिक हिंदू तथा समान पूर्वजों के वंशज – शोध छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Image