कौन बचा रहा है इन सड़क के दुश्मनों को?  गाड़ी नंबर करेंगे ओव्हरलोड का खुलासा


अनुपपुर। हम लगातार प्रशासन व मोजर बेयर प्रबंधन को आइना दिखाने का कार्य कर रहा है लेकिन पता नही प्रबधंन व पुलिस किस गुमान में है कि इस मामले पर न तो संभाग की पुलिस कुछ कार्यवाही कर रही है और न तो प्रशासनिक अमला अपनी जिम्मेदारी दिखा रहा है नतीजा मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी से राखड़ से ओव्हरलोड केप्सूल ट्रक सारे नियम कायदों को ताक पर रख कर प्लांट से लेकर सतना जिले में स्थित विभिन्न सीमेंट फैक्ट्रियों में बे-रोक टोक पहुंच रही है।


 


महेंद्र ओर जयकिशन की जोड़ी बनेगी आफत


कभी के फाइनेंस कंपनी में 10000/- रुपए की नौकरी करने वाले तथाकथित ट्रांसपोर्ट दलाल ओर इंट्री वसूली कर्ता जयकिशन वर्मा उर्फ सतीश वर्मा को 2 साल पहले फ्लाई एस इंचार्ज महेंद्र यादव से ने सलाह देगी मैं राखल का इंचार्ज हूं तुम परिवहन का जिम्मा ले लो क्योंकि अन्य कामों में जयकिशन को अच्छी खासी कमाई का ठिकाना नहीं समझ में आ रहा था तो उसने ट्रांसपोर्ट की लाइन में में अपना हाथ आजमाया उसके बाद पुराने ट्रंसपोर्टेर चांद खान को किनारे लागाते हुए जय किशन वर्मा एंड कंपनी ने वर्मा एंड कंपनी ने मोजर बेयर प्लांट पर निकलने वाली 90% गाड़ियों के परिवहन पर अपना अधिकार जमा लिया लिया जमा लिया लिया और फिर थाना और जिला की आड़ में महीने में आधा करोड़ से भी ऊपर ऊपर का अवैध कमाई की व्यवस्था हो गयी


 हमारी टीम ने जानकारी जुटाई है कि घंसौर स्थित पावर प्लांट से ट्रांसपोर्ट का जिम्मा भी जयकिशन वर्मा के कंधे पर है और उस क्षेत्र में भी कुछ ऐसा खेल खेला जा रहा है ।


दोनो ने मिलकर मध्यप्रदेश शासन को चुना लगाने का पुरा इंतेजाम कर लिया है अब अगर ओव्हरलोड मामले में प्रशासनिक अमला ओर पुलिस ने कड़ाई से पालन करने सड़क पर उतर गई तब तो दोनों की जुगलबंदी मामला पंजीबद्व करा के मानेगी। हालांकि मॉजर बेयर प्रबंधन को ये दोनो काम के कम आफत ज्यादा लग रहे है। ये बात तो स्पस्ट है कि जब तक मोजर बेयर प्लांट के इंजीनियर महेंद्र यादव को फ्लाई एस के कार्य से नही हटाया गया तब तक ये सारा खेल चलता ही रहेगा।


 


दुर्घनाग्रस्त हो रहे ओव्हरलोड केप्सूल ट्रक 


पिछले 5 सालों में जैतहरी नगर से लेकर मैहर प्लाण्ट पहुँच मार्ग के बीच अब तक 5 सैकड़ा केप्सूल ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है जिससे कई जिंदगियां काल के गाल में समा चुकी है 


बीते सप्ताह 100 टन ओव्हरलोड केप्सूल ट्रक मोजर बेयर पावर प्लांट के अंदर ही पलट चुका है और तो ओर जैतहरी के स्थानीय ठेकेदार का दुपहिया वाहन ट्रक के पहियों की भेंट चढ़ गया है इसी महीने मैहर रॉड के पास बीते हफ्ते में ऐसे ही एक ओर वाहन बुरी तरह दुर्घनाग्रस्त हो चुका है इसके बाद ओव्हरलोड वाहनों पर कोई लगाम नही लगाई जा सका है।


 


इस अधिनियम के तहत बनता है मामला


अनुपपुर जिले से लेकर सतना ,रीवा तक शिवराज सरकार ने करोड़ों की लागत से अच्छी सड़के बनाई गया है लेकिन लेकिन इन सड़कों की लोड सहने की क्षमता अभी भी असीमित नही निश्चित भार सहने के लिए सड़के है लेकिन लगातार ये देखने को मिल रहा है पाली,चचाई ,जैतहरी के राखड़ निश्चित वजन से ज्यादा मात्रा में लेकर सडको में निकलती है और सडके जो अभी- अभी बनी है जगह -जगह टूटने लगी है इससे सरकार को भारी क्षति हो रही है,अगर यही गति बनी रही तो यह सड़क एक तरफ से बुरी तरह टूट जाएगी। तो ये सारा कुछ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।ऐसी सूरत में लोक सम्पति निवारण अधिनियम 1948 के तहत मामला पंजीबद्व हो सकता है।(इस अधिनियम के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को दुर्भावनापूर्ण कृत्य द्वारा नुकसान पहुँचाता है तो उसे पाँच साल तक की जेल अथवा जुर्माना या दोनों सज़ा से दंडित किया जा सकता है। )


इसी तरह वर्ष 2013 -14 में अमरकंटक ताप विद्युतगृह के सहायक अभियंता के विरुद्ध अमलाई थाना जिला शहड़ोल में मामला पंजीबद्व किया गया था । लेकिन इसके बाद से अवैध कार्य करने वाले पूरी सेटिंग की व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुहमांगी कीमत चुकाते चले जा रहे है । जिसका खमियाजा सड़क और उस पर चलने वालों को भुगतना पड़ रहा है। आये दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं।


 


ये ट्रक है जो कल गए है ओव्हरलोड


एक बात तो ट्रांसपोर्टर तो मानते है भारी वाहन दिन में नही निकालते है रात 9 बजे के बाद निकलना शुरू होता है लेकिन ओव्हरलोड केप्सूल ट्रको का निकलना बंद आज तक कोई नही करवा पाया है। हमारे पास कुछ गाड़ी नंबर आये है जो प्रतिदिन ओव्हरलोड (क्षमता से अधिक) केप्सूल ट्रक मोजर बेयर पॉवर प्लांट से निकल रहे हैजानकारी मिली है मंगलवार को 55 केप्सूल ट्रक ओव्हरलोड निकले है। ओर ऐसे ही बुधवार को ओर कल रात गुरुवार की रात रिलायंस सीमेंट फैक्ट्री,एसीसी सीमेंट कैमोर,प्रिज्म सीमेंट कंपनी ,अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी में गाड़ी क्रमांक-MP19HA6001,MP19HA5631,MP19HA9150,MP19HA5638,MP19HA5904,MP17HH5350,MP17HH4281,MP54H0177,MP18HH0177,MP18H5010,MP54H0157,MP16H0513,MP19HA4127,MP19HA4251,MP18H4897,MP21H1731,MP18H2795,MP19HA5939,MP65GA1364 


MP21H1869,MP20HB5828,MP21H1026,


MP21H1585,MP21H0994,MP21H1648,MP21H1893,MP21H1895,MP21H2086,MP21H1647,MP18H5201,MP17HH9995,MP21H1894 ये सारी केप्सूल गाड़िया ओव्हरलोड गुरुवार की रात निकली है। इन गाड़ी नंबर के आधार पर सीमेंट फैक्ट्री में जांच करा ली जाये की किस गाड़ी में कितना ओव्हरलोड था ये सारी चीजें खुल के सामने आ जायेगी।हर गाड़ी में 15-40 टन ओव्हरलोड राखड़ लोड होने की जानकारी मिली है। पता चला है कि 14 टायरों वाली केप्सूल ट्रक में 15-20 ओव्हरलोड,ओर 22 टायरों वाली केप्सूल ट्रक में 35-40 टन ओव्हरलोड सामान्यतः रहता है।जिसका पैसा सीधे गाड़ी मालिक के खाते में जाता है उसकी भी जांच करा लें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।


 


आज रात भी निकली ओव्हरलोड केप्सूल ट्रक


हम लगातार इस मामले पर नजर बनाते हुए ओव्हरलोड गाड़ियों के नंबर प्रकाशित कर प्रशासन को जानकारी देने का प्रयास कर रहे है आज यानी शुक्रवार रात को रिलायंस ,एसीसी ,प्रिज्म ,अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में गाड़ी क्रमांक MP19HA5871,MP19HA6024, MP19HA5847,MP18H5011,MP18H4877,MP65 5850,MP18H4872,MP18H4819,MP18HA4720,MP19HA4724,MP54 0203,MP19HA5059,MP19HA4506,OD 15 P 4600,MP20HB,5809,MP20HB6777,MP20HB5803,MP20HB4897,MP20HB5955,MP20HB1573,MP20HB5068,MP20HB3030,MP20HB5939,MP20HB5803,MP20HB5809,MP21H2729,MP21H1872,HP692570,MP21H1028,MP21H1757,HP 690699,HP690836,MP18H5041,MP21H1692


लगभग 50-55 गाड़िया ओव्हरलोड निकली है ।


 


 


इनका कहना है


 ओव्हरलोड की कार्यवाही परिवहन विभाग करेगा नए आरटीओ आने वाले है उन्हें निर्देशित करती हूं निश्चित रुप से कार्यवाही की जाएगी।


श्रीमती किरण लता केरकेट्टा


पुलिस अधीक्षक, अनुपपुर


 


 


 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
ज्योति सिंह को भगवा पार्टी के महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर अनुपपुर जिला कार्यकारणी ने दी बधाई
Image