आज शनिवार को शहर में कोरोना के 234 नए केस मिले

 


पिछले 24 घंटे के दौरान तीन लोगों की कोरोना से गई जान...


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल में आज शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 234 लोग संक्रमित पाए गये है तथा शहर की अलग-अलग अस्पतालों में तीन लोगों की मौत हो गई है। भोपाल के जिन क्षेत्रों में आज कोरोना संक्रमित मरीज मिले है उनमें अरेरा कालोनी से 6,ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी में एक ही परिवार के 4 लोग,संस्कृति पाठशाला गांधी नगर से 4,जहांगीराबाद क्षेत्र से 2,भोपाल एम्स अस्पताल में 2 मरीज तथा गांधी मेडिकल काॅलेज से भी 2 लोग पाॅजिटिव मिले है। राजधानी में कोरोना मरीजों की जारी होने वाली रिपोर्ट को लेकर लोगों में गफलत है,क्योंकि सुबह की रिपोर्ट में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या ज्यादा होती है,वहीं शाम की रिपोर्ट में आंकड़े कम हो जाते हैं। इस मामले में संबंधित अधिकारियों का कहना है कि सुबह जो रिपोर्ट जारी होती है,उसमें कई रिपीट सैम्पल होते है,यानी कई लोग ऐसे भी होते है जो रेपिड एंटीजन टेस्ट करवाते हैं और आरटीपीसीआर भी करवा लेते हैं। इस वजह से जारी होने वाली कोरोना रिपोर्ट के आंकड़ों में अंतर रहता है।


 


Comments