आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने विधानसभा से अयोग्‍य घोषित

नई दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने विधानसभा से अयोग्‍य घोषित किए जाने के आदेश को गैरकानूनी करार दिया है. उन्‍होंने कहा है कि वह इस गैरकानूनी आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे. कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि मुझे इसलिए अयोग्‍य घोषित किया गया क्‍योंकि मैंने लोकसभा चुनाव में मोदी जी के लिए अभियान चलाया था. कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि मैंने केजरीवाल के भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तब इन्‍होंने मेरी सदस्‍यता खत्‍म नहीं की. लेकिन जब मैंने पीएम मोदी के लिए अभियान चलाया तो इन्‍होंने मेरी सदस्‍यता खत्‍म कर दी.कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है डरपोक अरविंद केजरीवाल जी, AAP का ये डर मुझे अच्छा लगा. आज तक मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए. मैंने हमेशा जनता की आवाज उठाई है. आप मेरे सामने ना अदालत में टिक पाओगे ना जनता की अदालत में. विधानसभा चुनाव में इससे भी बड़ा अभियान चलाऊंगा- 60 सीटें पीएम मोदी को.इससे पहले दिल्ली विधानसभा की सदस्यता जाने के बाद आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने कहा था कि पीएम मोदी के लिए वह एक नहीं कई सौ बार विधायक की कुर्सी कुर्बान कर सकते हैं. विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने करावल नगर से आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा को आयोग्य घोषित कर दिया है. करावल नगर से आप विधायक कपिल मिश्रा के खिलाफ आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दल बदल कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी. विधानसभा की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 'करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा को संविधान की 10वीं अनुसूचि के पैराग्राफ 2(1)(ए) के तहत अयोग्य घोषित किया जाता है. मिश्रा का निष्कासन 27 जनवरी 2019 से प्रभावी रहेगा. अब करावल नगर की सीट रिक्त मानी जाएगी.' 


Comments
Popular posts
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
संजय कुमार सिंह बने भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार
Image
बरगवां ऐतिहासिक मेले का नामकरण स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की मांग
Image
छापों में मिली काली कमाई: व्यवस्था की कमजोरी और जनता का विश्वास संकट
Image
अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम बने भाजपा जिला अध्यक्ष
Image