शहडोल/भगवा पार्टी के द्वारा देश में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सभी विधानसभाओं से कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है। इस अभियान में जिन पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों ने रूचि नहीं दिखाई, उनपर कार्रवाई करते हुए पदमुक्त किया जा रहा है. इसी तारतम्य में भगवा पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय संगठन में सर्जरी करते हुए शहडोल जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी को पद से मुक्त कर दिया है , यह निलंबन पार्टी कार्यों के प्रति निष्क्रियता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में व्याप्त असंतोष के कारण किया गया है इसके साथ ही पार्टी ने कहा की जो लोग अपने काम में लापरवाही बरतेंगे या निष्क्रिय रहेंगे, भविष्य में उनपर भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त