खरगोन। लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने श्रम पदाधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड 2 नारायण ब्राह्मणे को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार। इसके बाद पुलिस आरोपी को कार्रवाई के लिए सर्किट हाउस लेकर पहुंची। गोगावां के फरियादी जयनारायण गुप्ता से मकान का नक्शा और टैक्स नहीं भरने के बदले सात हजार की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल की टीम ने सुबह 11 बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया।