चैम्बर से ट्रक को निकालते समय हाईटेंशन लाइन से टकराई क्रेन में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, पांच अन्य घायल


भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आज रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य झुलस गये। हनुमानगंज पुलिस थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर के अनुसार मृतक की पहचान शहर के ऐशबाग इलाके के अनस खान के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठाकुर ने बताया कि यह हादसा शहर के भोपाल टाकीज़ के पास आज तड़के पौने तीन बजे के आसपास उस वक्त हुआ, जब चैंबर में फंसे हुए एक डंपर को क्रेन की मदद से निकाला जा रहा था। इस डंपर का पिछला टायर चैंबर में फंस गया था। उन्होंने कहा कि डंपर को उठाते वक्त क्रेन ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई जिससे दोनों वाहनों में करंट फैल गया। करंट फैलने से क्रेन चालक अपने वाहन से नीचे गिर गया। उसे भी करंट लगा है। उन्होंने कहा कि करंट की चपेट में आसपास खड़े पांच अन्य लोग भी आ गये, जिनमें से अनस खान की मौत हो गई। अभी मामले की विस्तृत जांच चल रही है।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image