14000 की रिश्वत लेते डिप्‍टी रेंजर को लोकायुक्त ने किया ट्रैप

भजपुरा पोरसा निवासी हाकिम सिंह के लोडिंग वाहन को वन विभाग अंबाह के उप रेंज के डिप्टी रेंजर केशव प्रसाद शर्मा ने जनवरी माह में पकड़ा था। लोडिंग वाहन में 30 किलो बबूल की लकड़ी थी। जनवरी से लेकर अभी तक डिप्टी रेंजर हाकिम के लोडिंग वाहन को नहीं छोड़ रहा था। वह लोडिंग वाहन को छोड़ने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।जब डिप्टी रेंजर बिना रिश्वत दिए लोडिंग छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ तो हाकिम सिंह लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराइ.



मुरैना. मुरैना जिले के अंबाह के एक डिप्टी रेंजर और एक वन कर्मचारी को आज लोकायुक्त पुलिस ने 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के संजीव सिन्हा ने बताया कि अंबाह के डिप्टी रेंजर केशव प्रसाद शर्मा ने हाकिम सिंह के लकड़ी से भरे एक वाहन को पकडा था। इस मामले को निपटाने लिए उसने हाकिम से 60 हजार रूपये की मांगे थे। बाद में 40 हजार में सौदा हुआ।हाकिम पहली किश्त के रूप मेें 14 हजार रूपये की रिश्वत देने एसडीओ आफिस पहुंचा, तो पैसे वन रक्षक गजेन्द्र सिंह भदौरिया लिए। इस बीच लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों डिप्टी रेंजर केशव प्रसाद शर्मा और वन रक्षक गजेन्द्र सिंह भदौरिया के विरूद्ध भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।कार्रवाई में लोकायुक्त टीम प्रभारी राघवेंद्र ऋषिस्वर, राघवेंद्र सिंह तोमर, कवींद्र सिंह चौहान, इंस्पेक्टर विनोद छारी, धनंजय पांडे, प्रधान आरक्षक एवं अंकेश शर्मा, हेमंत शर्मा, प्रमोद तोमर, बिसंभर सिंह, बलबीर सिंह आदि शामिल थे।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image