जेल की सजा सुनते ही फरार हुए  निर्माण राशि घोटाले के आरोपी पूर्व सचिव गिरफ्तार 

निर्माण राशि घोटाले में फरार रिंगनोद पंचायत के पूर्व सरपंच शांतिलाल सोलंकी और पूर्व सचिव प्रभु सोलंकी का वारंट जारी होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था जहा सीईओ केरकट्टा ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए। दोपहर 4 बजे आरोपियों का जेल वारंट बन रहा था तभी पूर्व सचिव प्रभुलाल सोलंकी चकमा देकर भाग गया था।
रतलाम. निर्माण राशि घोटाले में फरार रिंगनोद पंचायत के पूर्व सरपंच शांतिलाल सोलंकी और पूर्व सचिव प्रभु सोलंकी का वारंट जारी होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को आरक्षक ब्रह्मा सिंह और मोहन खिची दोनों को रतलाम लाए और जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकट्टा के सामने पेश किया। सीईओ केरकट्टा ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए। दोपहर 4 बजे आरोपियों का जेल वारंट बन रहा था तभी पूर्व सचिव प्रभुलाल सोलंकी चकमा देकर भाग गया।भागे पंचायत पूर्व सचिव प्रभुलाल सोलंकी को पुलिस ने रात 2 बजे पीथमपुर से गिरफ्तार कर लिया।  शुक्रवार सुबह 6 बजे उसे रतलाम लाए और स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए  टीआई जेजुरकर, आरक्षक ब्रह्मासिंह, मोहन खिंची, ललित जगावत, अभिजीत जीप से पीथमपुर पहुंचे।शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीआर कुमरे ने पूछताछ के लिए उसे शनिवार तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए थे।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image