जेल की सजा सुनते ही फरार हुए  निर्माण राशि घोटाले के आरोपी पूर्व सचिव गिरफ्तार 

निर्माण राशि घोटाले में फरार रिंगनोद पंचायत के पूर्व सरपंच शांतिलाल सोलंकी और पूर्व सचिव प्रभु सोलंकी का वारंट जारी होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था जहा सीईओ केरकट्टा ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए। दोपहर 4 बजे आरोपियों का जेल वारंट बन रहा था तभी पूर्व सचिव प्रभुलाल सोलंकी चकमा देकर भाग गया था।
रतलाम. निर्माण राशि घोटाले में फरार रिंगनोद पंचायत के पूर्व सरपंच शांतिलाल सोलंकी और पूर्व सचिव प्रभु सोलंकी का वारंट जारी होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को आरक्षक ब्रह्मा सिंह और मोहन खिची दोनों को रतलाम लाए और जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकट्टा के सामने पेश किया। सीईओ केरकट्टा ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए। दोपहर 4 बजे आरोपियों का जेल वारंट बन रहा था तभी पूर्व सचिव प्रभुलाल सोलंकी चकमा देकर भाग गया।भागे पंचायत पूर्व सचिव प्रभुलाल सोलंकी को पुलिस ने रात 2 बजे पीथमपुर से गिरफ्तार कर लिया।  शुक्रवार सुबह 6 बजे उसे रतलाम लाए और स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए  टीआई जेजुरकर, आरक्षक ब्रह्मासिंह, मोहन खिंची, ललित जगावत, अभिजीत जीप से पीथमपुर पहुंचे।शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीआर कुमरे ने पूछताछ के लिए उसे शनिवार तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए थे।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image