महिला सरपंच को  20000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

  नल जल योजना के तहत किये गए कार्य के पांच लाख रुपए का बिल पास कराने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रही महिला सरपंच ममता पेन्द्रो लोकायुक्त टीम को देखते ही रूपये फेंके 



मंडला । नैनपुर तहसील में हीरापुर ग्राम पंचायत की सरपंच की सरपंच ममता पन्द्रों को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उस वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया। जब वह नल जल योजना के तहत किये गए कार्य के पांच लाख रुपए का बिल पास कराने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रही थी। लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत हीरापुर में नल-जल योजना के तहत पांच लाख रुपए के विकास कार्य कराए गए थे। जिनका बिल पास कराने के लिए हीरापुर निवासी सरस्वति पति नरेन्द्र दुबे उम्र 39 वर्ष तहसील नैनपुर सचिव रुकमणी महिला स्व सहायता समूह सचिव नल जल योजना उप समिति ने कहा, जिस पर सरपंच ममता पति कंचन पन्द्रो उम्र 29वर्ष ने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। पहले तो सरस्वति दुबे ने रुपए देने से मना कर दिया जिसपर उसके बिलों को पास नहीं होने दिया गया।इसके बाद सरस्वति दुबे ने बात तो सरपंच ममता पन्द्रो 20 हजार रुपए लेकर काम करने के लिए तैयार हो गई।सरस्वति दुबे ने इस बात की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से की। इसके बाद  सरस्वति दुबे 20 हजार रुपए लेकर जनपद पंचायत कार्यालय नैनपुर पहुंची। जहां पर सरपंच ममता पन्द्रो बैठी रही, सरस्वति दुबे ने सरपंच को रिश्वत के रुप में 20 हजार रुपए दिए।सरपंच ने जैसे ही 20 हजार रुपए लेकर अपने बैग में रखे तभी लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, आरक्षक अमित जावड़े, दिनेश दुबे, विजय सिंह विष्ठ व राकेश विश्वकर्मा ने दबिश देकर सरपंच ममता पंद्रो को रंगे हाथ पकड़ लिया।
 


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मंत्री की जुबान ज़हर , तो अदालत ही आख़िरी उम्मीद
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image