महिला सरपंच को  20000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

  नल जल योजना के तहत किये गए कार्य के पांच लाख रुपए का बिल पास कराने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रही महिला सरपंच ममता पेन्द्रो लोकायुक्त टीम को देखते ही रूपये फेंके 



मंडला । नैनपुर तहसील में हीरापुर ग्राम पंचायत की सरपंच की सरपंच ममता पन्द्रों को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उस वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया। जब वह नल जल योजना के तहत किये गए कार्य के पांच लाख रुपए का बिल पास कराने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रही थी। लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत हीरापुर में नल-जल योजना के तहत पांच लाख रुपए के विकास कार्य कराए गए थे। जिनका बिल पास कराने के लिए हीरापुर निवासी सरस्वति पति नरेन्द्र दुबे उम्र 39 वर्ष तहसील नैनपुर सचिव रुकमणी महिला स्व सहायता समूह सचिव नल जल योजना उप समिति ने कहा, जिस पर सरपंच ममता पति कंचन पन्द्रो उम्र 29वर्ष ने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। पहले तो सरस्वति दुबे ने रुपए देने से मना कर दिया जिसपर उसके बिलों को पास नहीं होने दिया गया।इसके बाद सरस्वति दुबे ने बात तो सरपंच ममता पन्द्रो 20 हजार रुपए लेकर काम करने के लिए तैयार हो गई।सरस्वति दुबे ने इस बात की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से की। इसके बाद  सरस्वति दुबे 20 हजार रुपए लेकर जनपद पंचायत कार्यालय नैनपुर पहुंची। जहां पर सरपंच ममता पन्द्रो बैठी रही, सरस्वति दुबे ने सरपंच को रिश्वत के रुप में 20 हजार रुपए दिए।सरपंच ने जैसे ही 20 हजार रुपए लेकर अपने बैग में रखे तभी लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, आरक्षक अमित जावड़े, दिनेश दुबे, विजय सिंह विष्ठ व राकेश विश्वकर्मा ने दबिश देकर सरपंच ममता पंद्रो को रंगे हाथ पकड़ लिया।
 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image