बिजुरी/अनूपपुर । ग्राम मौहरी के दुल्हीकुंड नदी के पास स्थित भस्माडांड के ऊपर २ दिसम्बर की सुबह लगभग ९ बजे भगता की ओर जाने वाली 11 केव्ही की चालू विद्युत लाइन का केबिल अचानक टूटकर जमीन में गिर गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तार के जमीन पर गिरने से तीन गाय व एक स्वान की करंट से मौत हो गई। तार के टूटकर गिरने की सूचना ग्रामीणो ने विद्युत विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही विभाग ने विद्युत लाइन को बंद करते हुए पुन: केबिल को जोड़ा गया। जहां ३ घंटे से बाधित विद्युत सप्लाई को चालू किया जा सका।
11 केव्ही केबल टूटी, 3 गायों की करंट लगने से मौत