रेलवे टिकट का अवैध कारोबार करते धराये

श्रीटूर एंड ट्रेवल्स काली मंदिर रोड वार्ड क्रमांक १९ मनेन्द्रगढ़ दुकान के संचालक से ई-टिकट व्यापार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंकित कुमार गोयल पिता अशोक कुमार उम्र २९ वर्ष बताते हुए जानकारी दी गई की उसके द्वारा अपने ग्राहको की मांग पर तत्काल व अन्य टिकट बनाने हेतु अपने १४ निजी आईडी से बनाकर उपलब्ध कराता है, उसने अपने पर्सनल आईडी से कुल १७९ नग रेलवे ई-टिकट निकालकर प्रस्तुत किया।



अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर द्वारा ७ दिसम्बर को श्रीटूर एंड ट्रेवल्स काली मंदिर रोड वार्ड क्रमांक १९ मनेन्द्रगढ़ दुकान के संचालक से ई-टिकट व्यापार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंकित कुमार गोयल पिता अशोक कुमार उम्र २९ वर्ष बताते हुए जानकारी दी गई की उसके द्वारा अपने ग्राहको की मांग पर तत्काल व अन्य टिकट बनाने हेतु अपने १४ निजी आईडी से बनाकर उपलब्ध कराता है, उसने अपने पर्सनल आईडी से कुल १७९ नग रेलवे ई-टिकट निकालकर प्रस्तुत किया। उसके द्वारा प्रत्येक टिकट में किराए से अतिरिक्त ५० से १०० रूपए कमीशन लिया जाना बताया। जब उससे अपने पर्सनल आईडी से उक्त रेलवे ई-टिकट बनाकर बेचने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज की मांग की गई तो वह मौके पर किसी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका तथा अपने पर्सनल आईडी से उक्त रेलवे ई-टिकट का अवैध व्यापार करने का अपराध स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी अंकित कुमार गोयल के खिलाफ रेलवे एक्ट १४३ के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक अमरेन्द्र सिंह एवं आरक्षक पी.के. मिश्रा शामिल रहे। 


Popular posts
राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल का सम्मान समारोह सम्पन्न
Image
कागजी वृक्षारोपण के नाम पर लोकनिधि का व्यय देशहित के विरुद्ध : श्रीधर शर्मा
Image
भाजपा नेता विवेक सरावगी ने ली भगवा पार्टी की ली सदस्यता
Image
जिला जनसंपर्क अधिकारी की चल रही मनमानी के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की मांग
Image
11 वर्षो से पंचायत भवन में लग रही पुलिस चौकी वेंकटनगर , अतिक्रमण के उलझनो में तीन बार आवंटित हो चुकी भूमि
Image