स्कूल गेम्स राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में जिले का पहला पदक

 सहवान खान अमलाई नगर निवासी मो.सफीक खान एवं तरन्नुम बेगम के पुत्र है, जो शासकीय उच्चर माध्यमि विद्यालय अमलाई के 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत है। सहवान खान ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी है एवं इसके पूर्व उन्होनें विभिन्न कराते प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया हैं



अनूपपुर। 65 वीं स्कूल गेम्स फेडेरेशन ऑफ  इंडिया की राष्ट्रीय स्तर की कराते प्रतियोगिता जबलपुर में आयोजित हुई, जिसमे जिले के कराते खिलाड़ी सहवान खान नें कास्य पदक हासिल किया। सहवान का चयन 17 वर्ष बालक वर्ग के 78 किग्राभार वर्ग में किया गया, सहवान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कास्य पदक अपने नाम कर अनूपपुर जिले को गौरांवित किया। कराते खेल में एसजीएफाआई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह जिले का पहला पदक है। सहवान खान अमलाई नगर निवासी मो.सफीक खान एवं तरन्नुम बेगम के पुत्र है, जो शासकीय उच्चर माध्यमि विद्यालय अमलाई के 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत है। सहवान खान ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी है एवं इसके पूर्व उन्होनें विभिन्न कराते प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया हैं। प्रतियोगिता में मेजबान टीम म.प्र. नें 49 स्वर्ण पदको के साथ ऑल ओवर चैम्पियन बनने का खिताब अपने नाम किया। खान सहित कराते एसोसियेशन ऑफ इंडिया में रजत पदक प्राप्त करनें वाले रणविजय प्रताप पासवान का औपचारिक स्वागत एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन स्थानीय कराते प्रशिक्षण केन्द्र अमलाई में किया गया, मो.खलील कुरैशी खेल प्रशिक्षक, जनपद सदस्य पवन गलवानी,शिक्षक जी.पी. राय ,अखिलेश सिंह, सचिव अनूपपुर जिला कराते डवलपमेंट एसोसियेसन, अंकित सिंह सचिव सहित खिलाडिय़ो के परिजन व अन्य खेल प्रेमी सम्मिलित हुए है। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी अनूपपुर बी.के.मिश्रा, शासकीय उमा विद्यालय के प्राचार्य आर.बी.प्रसाद, प्रधानाध्यापक शिवचरण सिंह चौहान, जिला प्रशिक्षक एवं खेल युवा कल्यण विभाग अनूपपुर रामचंद्र यादव, डॉ.शिव चौधरी, अनूपपुर जिला प्रशिक्षक खेल और युवा कल्याण विभाग अनूपपुर संजय जोगी, संजय राठौर, खेलन प्रसाद कोल, मिथलेश,दिनेश चंदेल ने हर्षव्यक्त किया है। 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image