विद्युत खंभे से केबिल चोरी के बाद से ग्राम बांकाटोला अंधेरे में



अनूपपुर। विद्युत वितरण केन्द्र कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के बांका टोला धनकुटा मार्ग स्थित 5 खंभों से विद्युत तार की चोरी एक वर्ष पूर्व अज्ञात चोरो द्वारा किए जाने के बाद से आज तक ग्रामीण अंधेरो में गुजर बसर करने को मजबूर है। जिसकी सूचना ग्रामीणो द्वारा कई बार विद्युत विभाग को दी थी, बावजूद विद्युत व्यवस्था अब तक बहाल नहीं की गई। जानकारी के अनुसार ग्राम बांकाटोला के वार्ड क्रमांक १८ में लगभग सैकड़ा ग्रामीण निवासरत है, जहां विद्युत व्यवस्था ना होने से लोग अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं वहीं विद्युत विभाग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जानकारी के अनुसार बांकाटोला के वार्ड १८ में मूलत: आदिवासी समुदाय के लोग निवासरत हैं, जहां विद्युत व्यवस्था प्रारंभ करने के कुछ दिन बाद ही अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत तार काट कर चोरी कर ले गए थे, वहीं 1 वर्ष बीतने के बाद विद्युत विभाग की उदासीनता से यहां के निवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
इनका कहना है
विद्युत विभाग को कई बार जानकारी दी गई है, बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हो सका है और 1 वर्ष से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। 
पार्वती पुरी, सरपंच ग्राम पंचायत दैखल


Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image