भोपाल रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज का स्लैब ढहा, हादसे में 9 घायल, कोई हताहत नहीं

राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर फुट ओवर ब्रिज का स्लैब ढह गया. हादसे में 9 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई हैहदसे में  किसी के हताहत होने की खबर नहीं है



भोपाल/मप्र की राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ओवरब्रिज की सीढ़ियां गिर जाने से बढ़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 9 मुसाफिरों के घायल होने की खबर है। जख्मी हुए मुसाफिरों में तुरंत इलाज के लये अस्पताल ले जाया गया है। रेलवे और प्रशासन बिना देरी किये राहत-बचाव कार्य में जुट गए है।प्लेटफार्म के कैंटीन संचालक ने कहा कि उसने रेलवे प्रशासन को फुट ओवर ब्रिज पर लगे प्लेट्स के खिसकने की बात बताई थी. फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.  घायल होने वालों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. उनके नाम अयान खान (15), अनुपम शर्मा (31), खालिद रहमान (28), खालिद बेग (48), सलीम (38), नाहिद जहां (37) मरियन (18) हैं.कैं​टीन संचालक ने बताया कि कुछ यात्रि फुट ओवर ब्रिज के नीचे बैठे हुए थे और कुछ नीचे से गुजर रहे थे. उसी वक्त फुट ओवर ब्रिज का स्लोप टूटकर गिर गया ,रेलवे PRO ने जानकारी दी है की “फुटओवर ब्रिज के स्लैब का एक छोटा हिस्सा ढह गया। 9 लोग घायल हुए है। हम मामले की जांच करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।वही रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे के बाद एमपी के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, वह रेल मंत्री और रेल विभाग को लेटर लिखेंगे और केंद्र से रेलवे ब्रिज और फ्लाईओवर की जांच कराने की मांग करेंगे।


 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image