कोरोना अलर्ट/रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा ट्रैक मैन के लिए  सुरक्षित कार्य की मांग परअधिकारियों ने जारी किए निर्देश

 कर्मचारियों से राष्ट्रहित में साथ देने की की अपील



अनूपपुर / रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री व सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के द्वारा मांग की कोरोना महामारी की बचाव व इस संकट के माहौल में जो भी रेलवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा आवश्यक सेवा दी जा रही है जिससे कोयला , खाद्यान्न सप्लाई की देश हो सके , जिससे भारत की जनता की बिजली , खाने की वस्तुओं की इस संकट में कमी ना हो पाये हमारे रेल कर्मचारी जहां राष्ट्रधर्म निभा रहे , वहीं इन रेलवे कर्मचारियों को कोरोना से बचाव की व्यवस्था रेलवे प्रशासन पूरी तरह नहीं कर पा रही है .विगत कई दिनों रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति एवं मंडल समन्यवक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर मांग कर रहे है की रनिंग स्टाफ गार्ड , लोकों पायलट , ब्रेथ एनालाइजर जिससे हर चालाक परिचालक को एक ही मशीन में जांच हेतु मुंह से फुंक मारना पड़ता है , उसे तत्काल बंद किया जाये , सभी रेल कर्मचारियों को सेनेटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था की जाने की मांग की गई थी , बहुत से स्थानों में रेलवे प्रशासन ने इन सभी सुरक्षा उपायों की व्यवस्था की गई परंतु अभी व्यवस्था में कमी है ।सबसे अनुरक्षित कार्य ट्रैकमेंटनर से सामुहिक और गैर जरूरी कार्य कराया था , रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की आपत्तियां एवं फोटो युक्त सामुहिक कार्य की जानकारी देने पर  मुख्य अभियंता बिलासपुर के निर्देश पर  मंडल एवं सब डिविजनल रेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया की ट्रैकमैन से सामुहिक कार्य ना कराया जाये , ट्रैकमैन को सफाई ,  ग्रिसिंग , पेट्रोलिंग कार्य , एक मीटर दुरी पर लगाया जाये , सभी डीटीएम में वाटर मेन व साबून उपलब्ध कराकर हाथ धुलाई की व्यवस्था की गई , मास्टर शीट में हाजरी में हस्ताक्षर ना कराकर केवल मेट से हाजरी लगवाया जाये , समय समय पर स्थानीय अस्पताल से कर्मचारियों की जांच कराई जाये , यह निर्देश मजदूर कांग्रेस के लगातार प्रयास से पर्याप्त हुये है रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेताओं ने सभी रेल कर्मचारियों से अपील की है देश में कोरोना बचाव में हमें देश में बिजली सप्लाई , खाद्यान्न संकट से बचाने के लिये मालगाड़ियां चलाई जा रही है , अन्य किसी भी संकट के लिये रेलवे की अग्रिम सेना  ट्रैकमैन , लोकों पायलट , गार्ड , स्टेशन मास्टर , सुरक्षा एवं सफाई कर्मचारी अपना योगदान देवें साथ एक दुसरे सोशल डिस्टेंस भी रखें , भीड़ लगाकर टूल बाक्स व डुयूटी के बाद अन्य जगह एक ज्यादा इकट्ठा ना हो , अगर आपको कोई स्थानीय  शिकायत हो तो हमारे शाखा पदाधिकारियों तक शिकायत पहुचांये , साथ ही साथ राष्ट्रीय हित में अपना धर्म कर्म निभायें


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image