ग्रामीण क्षेत्रों में पेय जल समस्या के त्वरित निराकरण हेतु पेय जल समस्या निवारण सेल गठित

ज़िला स्तरीय कंट्रोल रूम (07659-222066) में दर्ज करा सकते हैं समस्या



अनूपपुर /कार्यपालन यंत्री पीएचई संतोष साल्वे द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव रोकने हेतु लागू लॉकडाऊन अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में सतत शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं ग्रामीण क्षेत्रो की पेयजल समस्याओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिला स्तरीय ग्रामीण पेयजल समस्या निवारण सेल का गठन एवं कन्ट्रोल रूम सुविधा प्रारम्भ की है।आमजन पेय जल सम्बंधी समस्या हेतु कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 07659-222066 में प्रातः 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे के मध्य अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। आपने बताया कि कंट्रोल रूम का संचालन विकासखंड समन्वयक सपना त्रिपाठी एवं गोकुल प्रजापति द्वारा अल्टरनेट दिवसों में किया जाएगा। उक्त अधिकारी/कर्मचारी नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उपखण्ड अनूपपुर के अली असगर भरावाला के निर्देशन में अपने दायित्वों का सम्पादन करेंगे।नोडल अधिकारी अली असगर भरावाला (मोबाईल नम्बर 8305642529 एवं 7999846441) विकासखण्ड-जैतहरी की शिकायतों के निराकरण के भी प्रभारी रहेंगे। सहायक यंत्री, एम॰सी॰ दुबे (मोबाईल नम्बर 9826055047) विकासखण्ड-पुष्पराजगढ़ की शिकायतों के निराकरण हेतु, सहायक यंत्री एसपी द्विवेदी (मोबाइल नम्बर 9424930545) विकासखण्ड-अनूपपुर/कोतमा की शिकायतो के निराकरण हेतु प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।


Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image