निवाड़ी/ निर्माण कार्यों के भुगतान और जांच निपटाने के एवज में रिश्वत लेना निवाड़ी जनपद पंचायत सीईओ को भारी पड़ गया। कार्यों के भुगतान और जांच निपटाने के एवज में 4 लाख की रिश्वत मांगने वाले जनपदपंचायत सीईओ को लोकायुक्त ने 2 लाख लेते रंगे हाथों पकड़ाहै।ग्राम पंचायत टेहरका सरपंच पति द्वारा जैसे ही रिश्वत की 2 लाख की राशि सीईओ को दी गई,वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने बंगले पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ पकड़ा, जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत निवाड़ी के ग्राम पंचायत टेहरका के सरपंच पति गयादीन अहिरवार द्वारा ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य कराए गए थे। ग्राम पंचायत टेहरका में एक वर्ष में कराए गए मनरेगा योजना के कार्यों के भुगतान और पंचायत की जांच निपटाने के एवज में जनपद पंचायत सीईओ हर्ष कुमार खरे द्वारा 4 लाख रिश्वत की मांगी गई थी। इस बात की शिकायत गयादीन ने सागर लोकायुक्त से की थी।
दो लाख की रिश्वत लेते CEO लोकायुक्त के हाथों गिरफ्तार, लॉक डाउन खुलते ही रिश्वतखोरी चालू