कोयले से भरा अनियंत्रित ट्रक रॉलिंग तोड़ते हुए सोन नदी में गिरा, चालक की मौत


शहडोल। शहडोल के देवलोंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत  सोन नदी बाणसागर पुल पर बीती रात कोयले से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की देवलोंद थाना पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक बजे की है। कोयले से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 48, एमबी-9999 शहडोल से रीवा होते हुए इलाहाबाद की ओर जा रहा था। पुलिस फिलहाल क्रैन की मदद से ट्रक को निकालने का प्रयास कर रही है। वहीं, पुलिस ने टूटी रैलिंग वाली जगह पर बैरिकेड्स लगा दिये हैं और पुल से आवागमन बंद कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक का नाम मोहन बताया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मंत्री की जुबान ज़हर , तो अदालत ही आख़िरी उम्मीद
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image