पूरे शहर में कोरोना संक्रमण के आज फिर 32 मामले...
रघु मालवीय :-
भोपाल। राजधानी भोपाल में आज फिर कोरोना संक्रमण के 32 केस सामने आए हैं,इनमें सबसे सुरक्षित और वीवीआईपी क्षेत्र माने जाने वाले राजभवन में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढती जा रही है। यहां आज फिर 4 लोग पाॅजिटि मिले है। राजभवन परिसर में पिछले चार दिनों में 15 लोग संक्रमित पाए गये है,अब राजभवन शहर का नया हाउॅटस्पाट बन गया है। अब यहां कोरोना संक्रमितो की संख्या 29 हो गई है। इसके साथ ही आज शहर के तलैया क्षेत्र में 4,जेपी नगर में 3,भोपाल केयर अस्पताल में 2 और कोहेफिजा अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। अब भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 2600 के पार पहुंच गई है। संक्रमण से अभी तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि आज कोरोना से स्वस्थ्य होने वाले 22 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इधर पुराने कंटेनमेंट एरिया जहांगीराबाद,ऐशबाग,बरखेड़ी तथा मंगलवारा क्षेत्र में अब संक्रमितो की संख्या न के बराबर रह गई यहां इक्का दुक्का मरीज ही सामने आ रहे है।