आखिर कांग्रेस के बड़े नेता समय रहते अपने नाराज नेताओं की बात क्यों नहीं सुनते

जब बाजी हाथ से निकल जाती है,तब बड़े नेताओं की नींद खुलती है...


------------------------रघु मालवीय 


भोपाल। देश की सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी कांग्रेस अब धीरे-धीरे गर्त में समाती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी में इस समय सबसे बड़ी कमी मजबूत नेतृत्व की महसूस की जा रही है। पार्टी का दमदार नेतृत्व न होना ही कांग्रेस के पतन का कारण बनता जा रहा है। पार्टी में आज एक ऐसा दमदार नेता नहीं बचा है, जिसके धाक से कांग्रेस के नेता बागी होने की जुर्रत न कर पाए। पार्टी में नेताओं की आपसी गुटबाज़ी के चलते नाराजगी बनी रहती है,यह बात मीडिया में आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है तो क्या इन जानकारियों से सोनिया गांधी या राहुल गाँधी को पता नहीं चलता कि पार्टी के नेताओं में कहां क्या चल रहा है? या सबकुछ जानते हुए भी ये नेतागण अंजान बने रहते है। कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाज़ी और नाराजगी के चलते पहले गोवा में सरकार बनते-बनते रह गई,फिर इसी वजह से कर्नाटक में बनी बनाई सरकार से हाथ धो लिया। इसका सबसे ताजा उदाहरण मध्यप्रदेश का है,जहां कांग्रेस ने अपनी गलतियों और नेताओं की गुटबाजी के चलते एक होनहार युवा और बजनदार नेता ज्योतिरादितय सिंधिया को खोने के साथ ही मध्यप्रदेश की सत्ता से भी हाथ धो बैठे। यह सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब मध्यप्रदेश की वही कहानी राजस्थान में दुहराने की तैयारी चल रही है। सिंधिया की तरह सचिन पायलट को भी नजरअंदाज करने की सजा कांग्रेस नेताओं को भुगतना पड़ सकता है। जहां राहुल गाँधी अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों पर बड़े-बड़े बयानबाज़ी करते है,क्या उन्हें अपनी पार्टी के नेताओं के इतने छोटे मुद्दे दिखाई या सुनाई नहीं देते। जब मकान पूरी तरह से जल चुका होता है,तब इन लोगों को कुआं खौदने की पड़ती है। यदि कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस पार्टी आने वाले सालों में अपना अस्तित्व खो देगी।


 


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image