बिसाहूलाल के मंत्री बनाए जाने पर विकास की बंधी आश


चैतन्य मिश्रा........... ✒️


अनूपपुर । अनूपपुर विधानसभा के पूर्व विधायक बीसाहू लाल को भाजपा सरकार में मंत्री बनाए जाने पर पिछडे़ अनूपपुर क्षेत्र के विकास भी आशाएं बंधने लगी है। उनके मंत्री बनाए जाने से इस क्षेत्र की 200 बिस्तर का अस्पताल, कन्या महाविद्यालय, जिला मुख्यालय में नया बस स्टैंड, जिला मुख्यालय के बाहर से बाईपास रोड, नवीन सब्जी मंडी स्थल चयन एवं निर्माण, बिजली फ्लाइ ओवर ब्रिज पेयजल, सिंचाई, बेरोजगारी व अन्य समस्याओं को दूर करने मेें सहुलियत मिलेगी।अनूपपुर क्षेत्र अतिपिछड़ा क्षेत्र माना जाता है। जहां जिला बनने के बाद भी के बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल, सिंचाई, सड़क व अन्य समस्याओं से यहां के निवासी जूझ रहे हैं। अब अनूपपुर क्षेत्र से पुनः बीसाहूलाल को मंत्री बनाए जाने से सरकार के पास सीधे बात पहुंचेगी।यहां के जन साधारण का कहना कि अनूपपुर क्षेत्र में अतिपिछड़ी आदिवासी जिला है और यहां के विधायक को अगर मंत्रिमण्डल में स्थान मिलता है तो अनूपपुर के साथ प्रदेश भी विकास की नई इबारत लिखेगा भाजपा सरकार के प्रदेश मंत्रिमंडल में पूर्व विधायक बीसाहूलाल को मंत्री बनाए जाने पर कई तरह के राजनैतिक मायने लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि विंध्य क्षेत्र में भाजपा अपने को मजबूत करने के लिए एक कद्दावर अधिवासी नेता को मंत्री बनाकर क्षेत्र की जनता को साधने का कार्य करेगी । ताकि विंध्य क्षेत्र में भाजपा को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।


Comments
Popular posts
हिंदू समाज की बेटी के अपहरण पर भगवा पार्टी सख्त, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की चेतावनी प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम, अन्यथा होगा उग्र आंदोलन
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ता हमला लोकतंत्र के लिए खतरा : संयोजक नलिन कांत बाजपेयी
Image
सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा आरोही सिंह सिंगर का नवोदय विद्यालय में चयन
Image