प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्मित एन.एच. 78 अनूपपुर /बेलियाछोट से कोठी-छुलहा- निगवानी मार्ग जो कि बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया था की विभाग द्वारा मरम्मत करवा दी गयी है,एवं आवागमन चालू हो गया है। सहायक प्रबंधक म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण एस॰के॰ सिंघानिया ने बताया कि संदर्भित सड़क जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2018-19 में कराया गया था। वर्तमान में यह मार्ग पांच वर्षीय अनुरक्षण गारंटी अवधि अंतर्गत है, मार्ग के चैनेज 16200 मी0 पर 1 x 1000 मिमी व्यास एचपीसी पुलिया स्थित है, जिसके बह जाने की खबर प्राप्त होते ही मौक़े पर दल पहुँचा और यह पाया गया कि मार्ग के चैनेज 16260 मी. पर एप्रोच में ग्राम वासियों की मॉग पर डी.पी.आर. के अतिरिक्त पानी की निकासी हेतु 600 मिमी व्यास के तीन पाईप डालकर फील्ड क्रासिंग बनाई गई थी। अनूपपुर जिले में विगत दो दिनों अतिवृष्टि होने के कारण एवं फील्ड क्रासिंग के बगल में स्थिति आराजी के किसान द्वारा पुलिया से पानी का बहाव अवरूद्ध कर दिया गया था, पानी का बहाव अवरूद्ध किये जाने से पुलिया के आगे स्थित फील्ड क्रासिंग से पानी का अत्यधिक बहाव होने के कारण मार्ग में कटाव हो गया था। जिसकी मरम्मत अनुबंधित संविदाकार द्वारा पूर्ण कराकर आवागमन चालू करा दिया गया है एवं संविदाकार को उक्त स्थल पर पानी के समुचित निकासी हेतु 2x1000 मिमी व्यास एचपीसी बनाने के निर्देश दिये जा चुके है।
अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त कोठी-बिजुरी मार्ग की कराई गई मरम्मत,आवागमन हुआ चालू