होशंगाबाद,सीहोर और रायसेन में बाढ़ के हालात बिगड़े

भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट...


भोपाल। भोपाल सहित प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गये है। होशंगाबाद सहित प्रदेश के 9 जिलों के 394 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। होशंगाबाद में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 18 फीट ऊपर बह रही है। बरगी,बरना और तवा डेम से लगातार पानी आने से होशंगाबाद जिले के लगभग 182 गांव प्रभावित हुए है। नर्मदा में का पानी होशंगाबाद शहर में घुसने की वजह से कई घरों में पानी घुस गया है। वहीं पास के कई गांव पानी के टाबू में तब्दील हो गये हैं। सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम हालात को काबू में नहीं कर पाई है। इसके बाद प्रशासन ने सेना की मदद मांगी,रात 10 बजे के बाद सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का काम शुरू कर दिया है। इधर राजधानी भोपाल में कल रात को को और आज शाम को हुई तेज बारिश से शहर की कई निचली बस्तियों में घरों में पानी भर गया है। वहीं भदभदा के छह गेट खुलने के बाद कई बस्तियों को खाली कराया गया है। भोपाल सहित प्रदेश में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है।


 


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मंत्री की जुबान ज़हर , तो अदालत ही आख़िरी उम्मीद
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image