भोपाल। पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के 1442 मामले सामने आए हैं। इसके पहले 25 अगस्त को 1374 केस सामने आए थे। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर राजधानी भोपाल में आज रविवार को लाॅकडाउन के बीच शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 198 लोग संक्रमित मिले है,इनमें ऐशबाग की इंदिरा कालोनी में सबसे ज्यादा10 लोग कोरोना संक्रमित मिले है,इसके अलावा रिलायंस स्मार्ट आसिमा माॅल से 8,द्वारका नगर से भी 8,अरेरा कालोनी से 5,अंकुर कालोनी शिवाजी नगर में 4,क्वांरेंटाइन सेन्टर नबीबाग से 4, ईएमइ सेन्टर से 4, जीएमसी से 3,सुरेन्द्र रेसीडेंसी में 3,,रवेरा टाउन में 3,जीआरपी थाना हबीबगंज में 2,पिपलानी थाने से 2,पुलिस रेडियो कालोनी से 2,चार इमली क्षेत्र से 2, आईटीबीपी कान्हा सैया से 2,अमन आनंद कालोनी बिसनखेड़ी में 2,कामखेड़ा गांव में 2,इसके साथ ही चूना भट्टी से एक,25वीं बटालियन से भी एक-एक पाॅजिटिव मरीज मिले है।