बढ़ते संक्रमण के बीच भोपाल सहित प्रदेश में बढ़ सकती है पाबंदियां...

 


भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में आज फिर मिले कोरोना के 277 मरीज


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिनों दिन रौद्र रूप लेता जा रहा है। भोपाल में कल शनिवार को 300 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले थे,जबकि आज फिर 277 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है,वहीं इन्दौर शहर में 400 के करीब संक्रमित रोजाना सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 30 हजार के ऊपर पहुंच गई है। भोपाल में आज जिन क्षेत्रों से संक्रमित मिले है उनमें जीएमसी से 7,चित्रगुप्त नगर से 6,गुलाबी नगर से 6,चार इमली से 4,जजेज कालोनी ईदगाह हिल्स से 3,गौरवी सेन्टर से 2,मिलिट्री कैम्प से 2,ईएमई सेन्टर से 3,जेपी अस्पताल से 2,तथा 25वीं बटालियन में 2 और राजभवन से भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं भोपाल सहित प्रदेश में खाने पीने और मेडिकल दुकानों को छोड़करसभी तरह की दुकानें रात 8 बजे तक बन्द करने के निर्देश जारी किये गये है। इससे जाहिर होता है कि नवरात्रि और दिवाली के आस-पास यह पाबंदी और बढ़ाई जा सकती है। इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना इलाज के लिए कोई राशि नहीं ली जा रही है,यदि समाज का समर्थ तबका रोगियों को उपचार लाभ प्राप्त करने के बाद स्वैच्छिक रूप से बिल का भुगतान करना चाहे तो कर सकते है। मुख्यमंत्री चौहान ने बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते हुए कहा है कि होम आइसोलेशन वयवस्था की सशक्त मानीटरिंग की जाए तथा कोविड मरीजों के इलाज और देखरेख के लिए अस्पताल अपनी वयवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश में और पाबंदियां बढ़ाने के संकेत भी दिए हैं।


 


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image