भोपाल में आज डराने वाला आंकड़ा,शहर में मिले 259 नए केस

मध्यप्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 1672 कोरोना संक्रमित मिले


 


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में आज सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज संक्रमितों की संख्या 1672 है,वहीं राजधानी भोपाल में आज 259 संक्रमित मरीज मिलें है। यह अभी तक की एक दिन में सबसे बड़ी संख्या है। इसके पहले सर्वाधिक 1558 मरीज तीन दिन पहले मिले थे। इधर राजधानी भोपाल में पाजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसका मुख्य कारण शहर में बारिश के बाद तेजी से बुखार आने के मामले बढ़ रहे हैं,इसके चलते कराए जा रहे टेस्ट में अधिकांश मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आ रही है। आज नए तथा पुराने शहर के कई क्षेत्रों से मिले संक्रमितों में छह माह की एक बच्ची भी शामिल है। आशा निकेतन हास्पीटल में 7 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है,इसके अलावा सीआरपीएफ कैम्प से भी 4 जवान संक्रमित मिले है। शाहपुरा क्षेत्र से भी दो लोग संक्रमित पाए गये है। वहीं शहर में अब तक कोरोना संक्रमण से 9200 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। आज के आंकड़े शामिल करने पर भोपाल में संक्रमितो की संख्या बढ़कर अब 11326 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 296 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 1830 मरीजों का शहर के कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


 


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मंत्री की जुबान ज़हर , तो अदालत ही आख़िरी उम्मीद
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image