अनूपपुर/ शासन द्वारा आधार सेवा केंद्र का कार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद हाल अनूपपुर में प्रारंभ किया गया है।जिसका संचालन कुमारी प्रीति पटेल द्वारा निर्धारित दिन एवं समय सोमवार से शनिवार अवकाश छोड़कर प्रातः 10.30 से शाम 04.30 तक किया जाता है।जिसमें नया आधार कार्ड निशुल्क,इसके साथ ही मैंडेटरी अपडेट 5 से 15 वर्ष निशुल्क, डेमोग्राफिक अपडेट 50 रुपए एवं बायोमैट्रिक अपडेट 100 रुपए में किया जाता है।आधार सेवा केंद्र की संचालिका कुमारी प्रीति पटेल ने सेवा का लाभ लेने का सभी से आग्रह किया है।
आधार कार्ड की सुविधा उत्कृष्ट विद्यालय के विवेकानंद हाल में