पूर्व स्पीकर के पोते हर्ष शर्मा ने जंजीर से पत्नी का गला दबाया, फिर चाकू से वार कर की हत्या


इंदौर/ शहर के संयोगितागंज इलाके में मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा के पोते हर्ष शर्मा ने बीती रात जिस युवती से प्रेम विवाह किया था, उसकी ही बेरहमी से हत्या कर उसे मौत की नींद सुला दिया। पहले तो उसने पत्नी का जंजीर से गला घोटा और फिर से चाकू से बुरी तरह गोद दिया। घटना के बाद अपने पिता को कॉल कर इसकी जानकारी दी तो वे मौके पर पहुंचे और अपने बेटे को खुद ही थाने ले आए।घटना मंगलवार की देर रात रात संयोगितागंज थाना क्षेत्र के जावरा कंपाउंड की है। यहां तीन मंजिला मकान में अंशु और उसका पति हर्ष शर्मा रहते हैं। अंशु की उम्र 22 साल है। वह मूल रूप से कालिंदी गोल्ड की रहने वाली है। अंशु के परिवार में उसकी मां और एक छोटी बहन है। करीब 3 महीने पहले विजय नगर इलाके में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की कंपनी चलाने वाले हर्ष शर्मा की कंपनी में उसने नौकरी ज्वाइन की थी। कंपनी मालिक हर्ष और अंशु के बीच प्रेम हो गया। गत 17 अगस्त को दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। अंशु काम पर से ही लापता हुई थी। उसके परिवार वालों ने विजय नगर थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी।बीती रात अंशु और हर्ष ने पार्टी की। उसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि हर्ष ने कुत्ते बांधने की जंजीर से अंशु का गला घोटा और घर में रखे चाकू से हमला कर दिया। हर्ष ने ही इसके बाद पलासिया क्षेत्र में रहने वाले अपने पिता को फोन कर वारदात की जानकारी दी। उसके पिता जावरा कंपाउंड पहुंचे और आरोपित बेटे को लेकर थाने गए। देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने आरोपित हर्ष शर्मा से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि वह पत्नी पर शक करता था, उसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।


Comments
Popular posts
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर राजेंद्रग्राम में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Image
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
इंगांराजवि प्रशासन के घोटाले,भ्रष्टाचार एवं जनजातीय समुदाय के विरुद्ध षड्यंत्र के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गुड्डू चौहान को बताया निष्काशित नेता
Image