मुख्यमंत्री चौहान ने फिर कहा प्रदेश में लाॅकडाउन नहीं लगेगा...
रघु मालवीय :-
भोपाल। राजधानी भोपाल और इन्दौर सहित मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोज बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार गंभीर हो गई है। रात्रिकालीन कर्फ्यू के साथ ही मास्क पहनना जरूरी करने के लिए चैकिंग अभियान शुरू किए गए है। वहीं आज भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्राइसिस मैनेजमेंट की रिपोर्ट पर मंथन किया। इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेश में लाॅकडाउन की कोई जरूरत नहीं है,इससे नुकसान होता है। इधर भोपाल में आज रविवार को कोरोना संक्रमण के 301 मामले सामने आए हैं,जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। क्राइसिस मैनेजमेंट की रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार अब बुजुर्गों की अपेक्षा युवाओं और महिलाओं में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं। इस समय भोपाल और इन्दौर में 60 प्रतिशत युवा कोरोना की चपेट में आ चुके है। यह रेट इसलिए और बढ़ रहा है क्योकि युवा वर्ग लापरवाही बरत रहे हैं।