बॉलीबॉल मैच में बरगवां यूथ ब्रिगेड ने जीआरपी अनूपपुर की टीम को 3-0 से हराया


अनूपपुर /जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन अनूपपुर के तत्वावधान में उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर  में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जहा बरगवां यूथ ब्रिगेड  और जीआरपी अनूपपुर  के मध्य मैच खेला गया। इसमें बरगवां यूथ ब्रिगेड ने जीआरपी अनूपपुर टीम  पर तीन  अंकों से जीत दर्ज की। विदित रहे कि आने वाले समय में बॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, उसी के उप्लक्छ्य में यह अभ्यास  मैच  का आयोजन किया गया था , मैच के दौरान रवि मिश्रा  ने रेफरी की भूमिका निभाई। बरगवां यूथ ब्रिगेड के  खिलाड़ियों द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन कारण जीआरपी अनूपपुर पर 3 -0  से जीत दर्ज कर ली। विजेता टीम बरगवां यूथ ब्रिगेड के त्रिवेणी शंकर तिवारी ,अमित मिश्रा ,राहुल सिंह ,पीयुष यादव ,डब्बू सिंह,सुभाष मिश्रा,विपिन, विनोद तथा जीआरपी अनूपपुर टीम के आकाश शुक्ल ,अमन खान,विक्रांत सिंह, राहुल पटेल, सुनील कुमावत, भुनेश्वर, खेल विशेष रूप से सराहनीय रहा । इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन अनूपपुर के उपाध्यछ चैतन्य मिश्रा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे उन्होंने  बताया कि आगामी समय में अनूपपुर में जिलास्तरीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है उसी के उप्लक्छ्य में दोनों टीमों के मध्य अभ्यास  मैच का आयोजन किया गया था ,साथ ही उन्होंने दोनों टीमों से जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन अनूपपुर में पंजीयन करवाने की अपील की और कहा कि खिलाड़ी अपनी व्यस्त दिनचर्या में से खेल के लिए कुछ समय जरुर निकालें। प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए।


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image