बॉलीबॉल मैच में बरगवां यूथ ब्रिगेड ने जीआरपी अनूपपुर की टीम को 3-0 से हराया


अनूपपुर /जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन अनूपपुर के तत्वावधान में उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर  में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जहा बरगवां यूथ ब्रिगेड  और जीआरपी अनूपपुर  के मध्य मैच खेला गया। इसमें बरगवां यूथ ब्रिगेड ने जीआरपी अनूपपुर टीम  पर तीन  अंकों से जीत दर्ज की। विदित रहे कि आने वाले समय में बॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, उसी के उप्लक्छ्य में यह अभ्यास  मैच  का आयोजन किया गया था , मैच के दौरान रवि मिश्रा  ने रेफरी की भूमिका निभाई। बरगवां यूथ ब्रिगेड के  खिलाड़ियों द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन कारण जीआरपी अनूपपुर पर 3 -0  से जीत दर्ज कर ली। विजेता टीम बरगवां यूथ ब्रिगेड के त्रिवेणी शंकर तिवारी ,अमित मिश्रा ,राहुल सिंह ,पीयुष यादव ,डब्बू सिंह,सुभाष मिश्रा,विपिन, विनोद तथा जीआरपी अनूपपुर टीम के आकाश शुक्ल ,अमन खान,विक्रांत सिंह, राहुल पटेल, सुनील कुमावत, भुनेश्वर, खेल विशेष रूप से सराहनीय रहा । इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन अनूपपुर के उपाध्यछ चैतन्य मिश्रा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे उन्होंने  बताया कि आगामी समय में अनूपपुर में जिलास्तरीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है उसी के उप्लक्छ्य में दोनों टीमों के मध्य अभ्यास  मैच का आयोजन किया गया था ,साथ ही उन्होंने दोनों टीमों से जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन अनूपपुर में पंजीयन करवाने की अपील की और कहा कि खिलाड़ी अपनी व्यस्त दिनचर्या में से खेल के लिए कुछ समय जरुर निकालें। प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image