अनूपपुर /जैतहरी जनपद पंचायत के सदस्य पवन चीनी दवारा बरगवां बकही व् देवहरा क्षेत्र के अंतरगत आने वाले आंगनबाड़ियों में विद्युत व्यवस्था कराये जाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौपे ज्ञापन में कहा की आंगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली की व्यवस्था न होने के करना यह पढ़ने वाले मासूम बच्चे गर्मी से हलाकान हैं। आंगनबाड़ियों में पंखे तक की व्यवस्था नहीं है। बिजली विहिन इन केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग उदासीन है। लिहाजा तपते भवनों में मासूमों को पसीना बहाना पड़ रहा है। केन्द्रों के बच्चों को पंखे की हवा तक नसीब नहीं हो रही है साथ ही यहाँ के बच्चे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था से भी मरहूम है , यहां बच्चे खेलकूद, खेल कहानी, अक्षर ज्ञान आदि की शिक्षा लेते हैं। लेकिन विद्युत विहीन भवनों में बिना पंखें के बैठ पाना बच्चों के लिए कठिन हो रहा है।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन