उदारता के लिए फिर उठे हाथ नवनिर्मित होटल अनीता मंडपम कोविड-19 सेंटर हेतु देने कलेक्टर को दिया पत्र


अनूपपुर , कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  जिला अस्पताल,मेडिकल कॉलेज आदि जगहों पर बेड की कमी पड़ने लगी।मरीजों को जगह नहीं मिलने से मरीज एवं उनके परिजन यहां-वहां भटकने के लिए विवश होने लगे।जिला प्रशासन अपनी ओर से प्रयास अवश्य कर रहा है लेकिन उसके बावजूद भी कोरोना के भयावह प्रकोप ने हर किसी को अपनी चपेट में लेना प्रारंभ कर दिया है।जिससे शासकीय व्यवस्था कम पड़ने लगी है।इसी कड़ी में उदारता का परिचय देते हुए अनूपपुर नगर के सामाजिक नागरिक एवं एडवोकेट संतोष अग्रवाल एवं उनके पुत्र पंकज अग्रवाल ने अपने नवनिर्मित होटल अनीता मंडपम कोविड-19 सेंटर में देने के लिए कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर को पत्र लिखकर वर्तमान मे व्याप्त करोना संकट में,हमारी नवनिर्मित होटल अनीता मण्डपम  वार्ड नम्बर  14 , कोविड सेंटर हेतु देने  हेतु सहभति देता हूं का पत्र सौंपा। ज्ञातव्य हो कि उन्होंने 2020 में अचानक आए कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अपनी होटल गोविंदम के 25 कमरे एवं नगद 25 हजार रुपए की सहायता राशि भी कोरोना मरीज के लिए उदारता के साथ दान किया था।इस वर्ष फिर कोरोना के भयावह प्रकोप को देखते हुए उन्होंने अपने नवनिर्मित होटल अनीता मंडपम को देने के लिए पूरी उदारता के साथ कलेक्टर को पत्र लिखकर अपनी सहमति दे दी है।देखा भी जा रहा है कि इस वर्ष कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है।उसको देखते हुए अभी तक कोई भी सामाजिक संस्था आगे बढ़कर नहीं आई और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए उन्होंने अपने पुत्र से सलाह मशविरा कर अपनी नवनिर्मित होटल को देने का फैसला लिया और इसके लिए सहमति पत्र कलेक्टर को सौंप दिया।

Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image