अब नहीं होगी बार-बार बिजली गुल , बरगवां अमलाई की विद्युत आपूर्ति को चचाई उपकेंद्र से जोड़ा गया

बरगवां अमलाई के युवाओ के लगातार प्रयाश और विद्युत विभाग की तत्परता से कार्य को किया गया  संम्पन्न  

file photo 

अनूपपुर/कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन ने  लोगों को बेहाल कर दिया है घरों में कैद लोगों पर तपती गर्मी अब सितम ढाह रही है । इसके साथ रही-सही कसर बिजली की लुकाछिपी पूरी कर रही थी । अकुलाहट के मारे लोग राहत पाने के लिए बाहर निकलने पर मजबूर हैं। इसका सीधा असर लॉकडाउन पर पड़ रहा था । अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद के अंतर्गत  बरगवां, अमलाई के लोग आये दिन बिजली की समस्याओं से परेशान रहते थे ,आए दिन फाल्ट, तार टूटने जैसी घटनाओं से घंटों विद्युत आपूर्ति बंद रहने की आम नागरिकों को आदत सी हो गई थी । लगातार क्षेत्र में  विद्युत व्यवस्था  बिगड़ती जा रही थी , क्युकी अनूपपुर जिला बनने के बाद भी इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुढ़ार सब स्टेशन से संचालित है ,और  बरगवां अमलाई क्षेत्र अनूपपुर जिले में आता है।  इन सभी समस्याओं से  स्थाई निजात पाने के लिए क्षेत्र के युवा नेता जनपद सदस्य पवन चीनी के  अथक प्रयासों का ही नतीजा रहा  की बरगवां अमलाई की विद्युत् आपूर्ति को बुढ़ार फीडर से अलग कर   बरगवां  अमलाई की  विदयुत आपूर्ति आज रविवार को  चचाई उपकेंद्र से संचालित कर दी गई है ,बरगवां, अमलाई के रहवासियो द्वारा वर्षो से की जा रही इस मांग को पूरा करने में  विधुत विभाग के वर्तमान में पदस्थ अनूपपुर सर्किल के अधीक्षण अभियन्ता ,कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता यु के गुप्ता जी,राधिका प्रसाद के साथ साथ तात्कालिक सहायक अभियंता दिनेश तिवारी ,कनिष्ठ अभियंता प्रीती सिंह मार्को ,युवा नेता एवं  जनपद सदस्य पवन चीनी ,युवा भाजपा  नेता संदीप पूरी ,युवा भाजपा नेता राजेश मिश्रा ,संतोष टंडन ,विवेक पांडेय ,प्रताप धमेजॉ नरेंद्र बग्घा गणेश गुप्ता  पप्पू कहार अमर जीत बग्घा नवल किशोर राजेश कहार राधेश्याम गुप्ता गया गुप्ता जाहिद खान  मदन महरा का विशेष योगदान रहा। 

Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
बरगवां अमलाई में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा: भक्ति में डूबेगा सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image