केजी चौदहा पेट्रोल पंप कटनी पर हो रही फ्यूल चोरी?

कटनी/ जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं वही पेट्रोल पंप संचालक  मिलावटी तेल और चोरी से बाज नहीं आ रहे है आए दिन पेट्रोल पंपों पर तेल चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. पूरे देश में तमाम पेट्रोल पंपों पर ग्राहक रोज ठगे जा सकते हैं. आप पेट्रोल या डीजल के लिए पूरा पैसा देते हैं, लेकिन आपको कम मिलता है. तेल चोरी के लिए पंप मालिक कई तरीके अपनाते हैं ऐसा ही कटनी जिला अंतर्गत केजी चौदहा पेट्रोल पंप कुठला कटनी में देखने को मिला हमारी टीम द्वारा डीजल  भरवाया गया जिसमें मात्रा कम होने का संदेह होने पर जब पेट्रोल पंप संचालक से माप की मांग की गई संचालक ने माप कराने से इनकार किया गया एवं आनन-फानन में मशीन को रिसेट कर दिया गया फिर माप कराई गई एवं टीम पर दबाव बनाने के लिए पैसे ना देने का आरोप लगाते हुए बदतमीजी गुंडागर्दी पेट्रोल पंप संचालक एवं कर्मचारियों द्वारा की जाने लगी टीम के द्वारा किसी तरह पैसा देकर अपना बचाव करके पेट्रोल पंप से जाना पड़ा । यहां पर यह कहावत सटीक है कि चोरी ऊपर से सीना चोरी विशेषज्ञों के अनुसार मशीन में चिप लगी होने का अनुमान  है। 

कैसे होती है चिप से चोरी -

1- डिस्पेंसर मशीन के पल्सर में इलेक्ट्रानिक चिप लगा दी जाती है.

2- डिस्पेंसर मशीन के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर दिया जाता है.

3- डिस्पेंसर मशीन से जुड़े कीपैड में छेड़छाड़ कर नंबर बदल दिया जाता है

संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई है जिस पर उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है अब देखना यह है कि प्रशासन इसे कितनी गंभीरता से लेता है क्या प्रशासन इन  पर कार्यवाही कर पाएगा क्या जनता को लूटने से बचा पाएगा सवाल अनेक है।

Popular posts
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
महाशिवरात्रि पर्व पर श्रीशिव मारुति मंदिर सामतपुर से बाबा महाकाल पालकी में सवार हो कर करेंगे नगर भ्रमण
Image
सांसद हिमाद्री के कार्यकाल में उपलब्धियां रही शून्य फिर भाजपा ने जताया भरोसा,जीतेगी लेकिन काम की नहीं
Image
अनूपपुर जिला डाक विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया
Image
श्रम कानून की धज्जियां उड़ाता SECL हसदेव क्षेत्र, अधिकारियों व ठेकेदारों के बीच पिस रहा ठेका मजदूर