कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन ने नियमितीकरण की मांग को लेकर की पत्रकार वार्ता


अनूपपुर /कोविड 19 स्वास्थ्य संगठन के द्वारा दिनांक 01/08/2023 को अनूपपुर के इंडियन रॉयल रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया,जहा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कोविड 19 स्वास्थ्य संगठन की प्रदेश अध्यक्ष चंदा राठौर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर कोविड-19 वैश्विक महामारी में हमने स्वयं के रोजगार को छोड़कर काम किया है मुख्यमंत्री महोदय जी द्वारा बजट का हवाला देकर सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त कोविड-19 कर्मचारियों को ही पल में बेरोजगार कर दिया।माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के समस्त कोविड- 19 कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए।हमारे द्वारा विषम परिस्थितियों में अपनी जान को जोखिम में डालकर कोविड महामारी में फ्रन्ट लाईन पर आकर हमारे द्वारा पूरी लगन, ईमानदारी से सेवायें प्रदान की गई है।हमने अपनों को खोया है हमारे अपनों ने जान की आहुति दी है, देश एवं समाज के प्रति कुर्बान हुए हैं।हमारे समस्त कोविड-19 कर्मचारियों ने लगातार 12-12 घंटे तक पीपी किट पहनकर, भूखे प्यासे रहकर पीड़ितों की सेवा की है।हमारे समस्त कोविड- 19 कर्मचारी आप पत्रकार बंधुओं/मडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार से अनुरोध करना

चाहते हैं कि हम सभी कोरोना योद्धाओं को नियमित किया जाए और हमें हमारा सम्मान वापिस किया जाए।कोरोना-19 में हम लोगों द्वारा लगातार दो वर्षों तक निःस्वार्थ भावना से कोरोना पीड़ितों की सेवा की गई।अब दो वर्ष बाद अचानक हम कोरोना योद्धाओं को सेवा से पृथक कर दिया गया है, जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है, भूखों मरने की स्थिति निर्मित होती जा रही है।हमारे द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर म.प्र. शासन के मानननीय मंत्रीगणों, विधायकगणों से भी निवेदन किया गया है,परन्तु हमें मात्र आश्वासन ही दिया गया, इस संबंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।हम शासन से मांग करते हैं कि शासन द्वारा नई भर्ती प्रक्रिया को रोक कर उन रिक्त पदों पर हमारी नियुक्ति कर नियमित किया जाए। हमारे समस्त कोविड- 19 कर्मचारियों की भर्ती एन. एच. एम. की गाईड लाईन के अनुसार जिले के कलेक्टर महोदय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समिति बनाकर एवं साक्षात्कार लेकर नियमानुसार भर्ती की गई थी ।

शासन द्वारा जिस दिन हमारे नियमितीकरण के आदेश जारी होंगे उस दिन हम समस्त कोविड-19 योद्धा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में एक साथ 10 हजार लोग रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करेंगे तथा मृत्यु पश्चात देहदान का संकल्प लेंगे।

वही प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि यदि सरकार द्वारा हमारी उक्त मांगों का निराकरण 01 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तकें नहीं किया गया तो

हम सभी कोरोना योद्धा भोपाल में शांति पूर्वक आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे।

Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image