अनूपपुर /भोपाल मे आयोजित भ ग वा पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक मैं राष्ट्रीय संयोजक एवं कार्यकारणी के सद्स्यों की अनुशंसा पर मुरारीलाल पाण्डेय निवासी पटना ब्लाक जैतहरी जिला अनूपपुर को राष्ट्रीय महामंत्री के पद नियुक्त किया गया है साथ ही संगठन को मजबूत करने हेतु दिशा निर्देश दिए गये है। विदित हो की भगवा पार्टी (भारतीय गण वार्ता पार्टी ) ने बीते कुछ ही समय मे ही मतदाताओं एवं जनता के बीच में अपनी कार्यशैली व जनहित के मुद्दों को लेकर अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुकी है , साथ ही जनता के सामने नए विकल्प के रूप उभरकर आ रही है । मुरारी लाल पाण्डेय जी की नियुक्ति पर पार्टी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुऐ अनूपपुर जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, गंभीर सिंह सेंगर, सुजीत मिश्रा, कार्यलय मंत्री संदीप गर्ग,प्रवीण शर्मा , प्रियेष तिवारी,संतोष कुमार ,श्रीमती निराशा सिंह, श्रीमती पार्वती नागेंद्र कुमार सिंह ऋषि राज सिंह श्रीमती नीलम तिवारी, धर्मेंद्र कांत तिवारी ,वीरेंद्र कुमार, जगतधारी सिंह, संतोष बैगा, श्रीमती सुभद्रा, चंद्रप्रकाश महरा, अनिल राठौर, विजय राठौर ,सूरज राठौर, रामप्रसाद राठौर रवि केवट श्रीमती रेखा द्धिवेदी,कुँवर सिंह परिहार, के.के.सिंह परिहार, निरंजन यादव, रामजी राठौर, शहीद खान, प्रकाश कुशवाहा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त