दिलीप जैसवाल के मायने _ ब्रजेन्द्र पंत।

 


अनूपपुर । वरिष्ठ भाजपा नेता युवा मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष एडवोकेट बृजेंद्र पंत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व को अनेकों बार बधाई जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के माटी से जुड़े व्यक्ति एवं कार्यकर्ता दिलीप जायसवाल को इस क्षेत्र में मंत्री पद से विभूषित किया। 1984 से हम साथ काम कर रहे हैं मेरे राजनीतिक साथी का फोन आया और उसने पूछा कि "भैया अब हम जैसे कार्यकर्ताओं की पूछ परत तो होगी ना ।" मैं एकदम से सोचने पर मजबूर हो गया कि भारतीय जनता पार्टी का आम कार्यकर्ता के मन में अपने प्रति हो रही उपेक्षा का दंस कितना गहरा था, बीते विधानसभा चुनाव में तमाम वरिष्ठ श्रेष्ठ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व का ध्यान उठाया भी था की भाजपा का मूल कार्यकर्ता उपेक्षित किया गया है और शायद पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ताओं की यही पीड़ा रही होगी । यही कारण है कि मंत्रिमंडल के गठन में भाजपा की भूमि से जुड़े चेहरों को स्थान देकर इस पीड़ा को कम करने का प्रयास किया गया है । दिलीप जायसवाल का भाजपा में किया गया संघर्ष याद है वह हर कार्यक्रम हर आंदोलन में कंधे में थैला लटकाए समय से पूर्व पहुंचकर भाजपा की रीति नीति पर सहभागी होना उनकी प्राथमिकता रही है परिवार जब बड़ा होता है तब उसमें आपसी सामंजस्य सबसे बड़ी चुनौती होती है राजनीति में आपसी अस्तित्व की टकराहट भी स्वाभाविक है परंतु दिलीप जायसवाल ने हमेशा भाजपा के मार्गदर्शन को ही अपना रास्ता बनाया यह व्यक्तित्व उन्हें "दिलीप जायसवाल" बनता है।। दिलीप जायसवाल के मंत्री बनाए जाने से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बहुत खुश है पहली बार क्षेत्र में भाजपा के आधार स्थापित चेहरे को मंत्री बनाया गया है जो भाजपा के आम कार्यकर्ता को पहचानता है इसी कारण आम कार्यकर्ता इसे स्वयं का सम्मान मानता है। आपके आगमन पर आपका हार्दिक अभिनंदन हो वंदन है । आपकी आगमन की बेला में भाजपा का आम कार्यकर्ता दिल से आपको स्वीकार करता है आपके क्षेत्र के विकास के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के उसे भावना को भी हमेशा सम्मानित रखना होगा जो भावना आपके मंत्री बन जाने से कार्यकर्ताओं के मन में नवअंकुरित हुई है।। भारतीय जनता पार्टी के संगठन के दरवाजे से निकली प्रदेश की सत्ता के माननीय मंत्री दिलीप जायसवाल इस जिले के संगठन को भी भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच विश्वसनीय मजबूती प्रदान करेंगे। सबका साथ- सबका विकास व सबका विश्वास बनाए रखना सबसे अहम विषय होगा। दिलीप जायसवाल आम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य सभी क्षेत्रवासियों के नयन के कमल बनकर इस क्षेत्र को आलोकित करें यही दिलीप जायसवाल की सच्चे मायने होंगे।

Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
बरगवां अमलाई में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा: भक्ति में डूबेगा सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image