लोकतंत्र का त्यौहार मनाने सात समुंदर पार लंदन से मतदान करने आई सुश्री श्रद्धा बियानी

 


अनूपपुर । मतदान करना सभी का राइट है।सभी को मतदान में भाग लेना चाहिए।यह बात लोकतंत्र का त्यौहार मनाने सात समुंदर पार लंदन से मतदान करने आई सुश्री श्रद्धा बियानी ने कही।  सुश्री श्रद्धा बियानी यूनिवर्सिटी आफ लंदन में आर्किटेक्ट इंजीनियर की पढ़ाई कर रही है।लेकिन जब उसे पता चला की 19 अप्रैल 2024 को प्रथम चरण में शहडोल संसदीय क्षेत्र का मतदान होना है तो उसने अपना राइट समझा और उस राइट को समझने के बाद घर परिवार से बात कर लंदन से लोकतंत्र का त्यौहार मनाने विदेश से भारत आकर अपने परिवार की तीन पीढ़ियों संग लोकतंत्र का त्यौहार मनाया एवं मतदान केंद्र क्रमांक 84 में पहुंचकर मतदान किया और सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। अपने राइट का उपयोग कर बहुत खुश नजर आई।    सुश्री श्रद्धा बियानी ने कहा कि भारत के कई बच्चे विदेश में अध्ययन कर रहे हैं।उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग एवं भारत सरकार से मांग की कि विदेश में पढ़ रहे बच्चों को भी मतदान करने का अधिकार वहीं मिलना चाहिए जो सभी का राइट बनता है, ज्ञातव्य हो की अनूपपुर की छात्रा सुश्री श्रद्धा बियानी बिल्डर और कॉलोनाइजर स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी अनूपपुर विवेक बियानी,जयश्री बियानी की पुत्री एवं दादा अशोक बियानी क्षेत्र के बड़े ठेकेदार रहे हैं।दादी किरण संत तुलसी मॉडल स्कूल की अध्यक्ष है।

Comments
Popular posts
भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान की निंदा की
Image
विद्युत विभाग ने रमेश तिवारी को दी भावभीनी विदाई
Image
शहडोल के यूनियन नेता नागपुर सम्मेलन में हुए शामिल, बिजली क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ बुलंद की आवाज
Image
विधायक फुन्देलाल सिंह ने किसानों के धान उपार्जन भुगतान को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
Image
नौकर के बजाय मालिक बनाने सवा सौ करोड़ ज्ञान के लिए अत्याधुनिक पाठ्यक्रम में नि:शुल्क पंजीयन
Image