विप्र समाज द्वारा भार्गव भगवान परशुराम प्रगटोत्सव की तैयारी हेतु, अनूपपुर में विचार गोष्ठी का आयोजन

 


अनूपपुर । विप्र समाज अनूपपुर के संयोजक मानस मर्मज्ञ ओजस्वी वक्ता पंडित राम नारायण द्विवेदी,आर्यावर्त ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित चैतन्य मिश्रा,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित विद्याधर पांडे तथा अनूपपुर अखंड ब्राह्मण महासभा के संस्थापक पंडित सुभाष चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से जिले के विप्र बंधुओ से निवेदन किया है कि आज दिनांक 28 अप्रैल 2024 रविवार को धन वर्षा पैलेस शंकर मंदिर के पास सिद्ध बाबा रोड चेतना नगर अनूपपुर में विचार गोष्ठी का आयोजन सायंः 5.00 बजे से रखा गया है।जिसमें सभी विप्र समाज के लोगों से अपील की गई है कि सभी लोग उपस्थित होकर अपने विचार रखें एवं अपना मार्गदर्शन दे।     जिससे ब्राह्मण समाज अपने स्वाभिमान की रक्षा करते हुए लक्ष्य तक आगे बढ़े।बताया गया कि आयोजित विशाल बैठक निश्चय ही अनूपपुर ब्राह्मण समाज के लिए परिणामकारी सिद्ध होगी।कई विषयों को समायोजित किया जाएगा उस पर सार्थक प्रयास किया जाएगा एवं सभी विषयों पर गहन चिंतन किया जाएगा।   विप्र समाज ने बताया कि भार्गव भगवान परशुराम प्रगटोत्सव के भव्य आयोजन हेतु विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।जिसमें विप्र समाज के सभी लोगों की उपस्थिति अनिवार्य हैं।

Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
मंत्री की जुबान ज़हर , तो अदालत ही आख़िरी उम्मीद
Image