भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम प्रकटोत्सव आयोजन को लेकर विप्र (ब्राह्मण) समाज की विचार संगोष्ठी संपन्न

 


अनूपपुर /आगामी 10 मई को भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को धनश्री पैलेस शंकर मंदिर चौक के पास विप्र समाज की विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन में आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा ,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद् तथा अखंड ब्राह्मण महासभा ने संयुक्त रूप से बैठक की। संगोष्ठी का शुभारम्भ वैदिक सस्वर मंत्रो से विप्र समाज के सदस्यों एवं ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वरिष्ठ विद्वान पंडित महेश प्रसाद तिवारी एवं आचार्य अजय शास्त्री के द्वारा उच्चारित मंत्रो की ऊर्जा से उपस्थित समाज भगवान परशुराम के जयकारो से गूंज उठा। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक मानस मर्मज्ञ पंडित रामनारायण द्विवेदी ,पंडित सुरेंद्र शुक्ल ,आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के जिलाध्‍यक्ष पंडित चैतन्य मिश्रा ,वाशु चटर्जी ,बी एल पाठक ,संजय मिश्रा ,जी पी चतुर्वेदी ने बैठक में ब्राह्मण संगठन और आयोजन की रूपरेखा को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा की आयोजन आगामी 10 मई को शनिधाम के पास पूर्ण पूजा पद्धति एवं सूंदर कांड का सस्वर वाचन गायन होगा तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जायेगा , आयोजन के लिए कोई भी चंदा नहीं लिया जायेगा, भंडारा प्रसाद में स्वेच्छा से जो भी व्यक्ति सहयोग सामाग्री देना चाहता है वह दे सकता है। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक मानस मर्मज्ञ पंडित रामनारायण द्विवेदी ,पंडित महेश प्रसाद तिवारी,आचार्य अजय शास्त्री,आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यछ पंडित चैतन्य मिश्रा ,प्रदेश महासचिव विनोद विंध्येश्वरी प्रसाद पांडेय ,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद् के जिलाध्‍यक्ष विद्याधर पांडेय ,अजय मिश्रा ,वाशु चटर्जी ,बी एल पाठक ,संजय मिश्रा ,जी पी चतुर्वेदी, रोहणी तिवारी, जीतेन्द्र पांडेय ,संदीप मिश्रा ,सुजीत मिश्रा,रामशरण शर्मा,राजकुमार शुक्ला,विजय पांडेय ,पुष्पेंद्र पांडेय ,जनार्दन मिश्रा ,संदीप गर्ग ,मधुकर चौबे संजीव द्विवेदी,आशीष त्रिपाठी,अयोध्या तिवारी लवकुश तिवारी,प्रदीप पांडेय ,आर ऍम पांडेय ,सुरेंद्र मिश्रा,राजीव मिश्रा ,श्रवण तिवारी ,विनोद तिवारी , के यस तिवारी ,दुर्गेश पांडेय, बिहारी लाल, मधुसूदन द्विवेदी, यस के शुक्ला,रामसजीवन गौतम,रामशंकर मिश्रा ,देवानंद शुक्ला, विजय तिवारी ,शैलेन्द्र दुबे सहित वरिष्ठ विप्र जन उपस्थित रहे।